विद्युत विभाग की लापरवाही से करंट से लाइनमैन की मौत

ज्ञानपुर,भदोही ।। भदोही जिले में औराई थाना क्षेत्र के अंतर्गत नगर पंचायत घोसिया निवासी राजापुर जुगेश बिंद पुत्र रामबली बिंद ने कल रात में लगभग 9 बाजके 45 मिनट पर घोसिया राजापुर पावर हाऊस पर फोन करके शटडाउन लिया इसके बाद लाईनमैन जुगेश बिंद ने मोहल्ला कलीतारा के त्रिमुहानी पर लगा 100 केबी का ट्रांसफार्मर के पास बिजली बनाने लगा इसके बाद अचानक बिजली आ जाने से जुगेश को ज़ोर का करंट लगने लगा कुछ ही देर बाद जुगेश बिंद खंबे से जमीन पर आ गिरा और उसके बाद कुछ लोगों द्वारा 108 एंबुलेंस को फोन करके बुलाया गया एंबुलेंस से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र औराई ले जाया गया जहां पर डॉक्टरों की टीम ने गंभीर हालत देखते हुए जुगेश बिंद को ज्ञानपुर जिला अस्पताल में इलाज के लिए रेफर कर दिया गया इसके बाद हालत गंभीर होती जा रही थी तभी जिला अस्पताल डॉक्टरों की टीम ने बनारस के लिए रेफर कर दिया गया बनारस इलाज के लिए लेकर जाते समय रास्ते में जुगेश बिंद ने दम तोड़ दिया परिजनों ने जुगेश बिंद के शव को घोसिया नए पावर हाऊस पर लेकर धरने पर बैठ गए और उचित कार्रवाई की मांग करने लगे घटना स्थल पर औराई थाना प्रभारी निरक्षण रामजीत यादव अपनी पुलिस टीम के साथ पहुंच कर परिजनों को समझकर उचित कार्रवाई करने की बात कह रहे है।मिली जानकारी के अनुसार जुगेश बिंद पत्नी गुड़िया बिंद के परिवार में एक लड़की ममता बिंद 14 वर्ष दूसरा डाक्टर बिंद 10 वर्ष तीसरा इंद्रजीत बिंद 6 वर्ष अपने परिवार का अकेला व्यक्ति था परिवार का पालन पोषण करता है बहुत गरीब परिवार होने के कारण अब इनके परिवार का पालन पोषण कौन करेगा?यह एक यक्ष प्रश्न बनकर रह गया है।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट