पेट्रोल व डीजल मूल्य वृद्धि को लेकर कांग्रेसजनों ने किया प्रदर्शन

भदोही ।। पेट्रोल व डीजल के मूल्य वृद्धी को लेकर गुरुवार को काग्रेसियो ने ज्ञानपुर स्थिति महात्मा गांधी के समाधी स्थल पर हाथो मे स्लोगन लिखे तख्तियों को लेकर बैठ गए। जहां पर उनके द्वारा प्रदर्शन किया गया। उसके बाद वह नगर जुलूस निकालने को लेकर अडे रहे। काग्रेसियों की पुलिस से तीखी झङप हुई और पुलिस ने वही पर सभी को गिरफ्तार कर अपने कस्टडी मे ले ली जिससे कांग्रेसियों ने जमकर पुलिस के विरोध मे  नारेबाजी की। लगभग दो घण्टे बाद पुलिस ने वही पर सभी को रिहा कर दिया।इस दौरान पार्टी के पार्टी के प्रदेश सचिव व जनपद प्रभारी विवेकानन्द पाठक ने कहा कि केन्द्र की मोदी सरकार हर रोज बीजल व पेट्रोल का मूल्य बढाकर गरीबो का कमर तोङ रही है। डीजल का दाम पेट्रोल से अधिक हो गया है। जबकि अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर कच्चे तेल का दाम बहुत कम है। ऐसे मे डीजल व पेट्रोल का दाम बढाना यह साबित करता है कि मोदी सरकार गरीब, किसान विरोधी है।ऐसी सरकार को अब देशवासी सत्ता से हटाने के लिए आज सङको पर प्रदर्शन करने पर मजबूर है। वहीं पार्टी के जिलाध्यक्ष देवनारायण यादव ने कहा कि पार्टी के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी ने आज पूरे देश मे मूल्य वृद्धी को लेकर कार्यकताओं को विरोध प्रदर्शन का आहवाहन किया है। जब तक केन्द्र सरकार पेट्रोल डिजल के बढे हुए मूल्यों को वापस नही लेती है। तब तक हम लोग सरकार का विरोध करते रहेगे। पार्टी के वरिष्ठ नेता

मुशीर इकबाल ने कहा कि 2014 मे अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर कच्चा तेल काफी महंगा था और आज कच्चा तेल काफी सस्ता है ऐसे मे पेट्रोल व डीजल का मूल्य कम होना चाहिए। उन्होने कहा मनमोहन सरकार मे तेल का दाम बढने पर विधवा विलाप करने वाले आज मुह छिपाये हुए है। अगर उन्हे देश की गरीब व किसान की जरा भी फिक्र हो तो वह लोग सङको पर उतर कर अपने सरकार से जवाब मांगे।इस मौके पर राजन दूबे, राकेश मोर्या, माबूद खां, कमर मलिक, दीना दूबे, राजेश दूबे, करम चन्द बिन्द, रामेश्वर दूबे, मसूद आलम, लालमनी चौरसिया, अभिमन्यु यादव, वसीम अंसारी, संतोष सिह बघेल, नाजिम शेख, काशी नाथ, परवेज अंसारी, महेन्द्र पासी, परवेज हाशमी, संतोष चौहान, शशांक तिवारी, जफर खां, मृत्युंजय पाण्डेय, लक्ष्मी चौबे, संतोष धोबी, उपेन्द्र कुमार, नूर आलम, निजामुद्दीन मंसूरी सहित सैकङों कार्यकर्ता मौजूद रहे।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट