कालीन नगरी भदोही के आसमान में देखे गए टिड्डी दल लोगों में मची खलबली

भदोही ।। राजस्थान के बाद अब कालीन नगरी भदोही में गुरुवार को दोपहर के समय टिड्डी दलों को आसमान में उड़ते हुए देखा गया। हालांकि यहां पर उतनी संख्या नहीं रही। लेकिन अगर संख्या बढ़ी तो यहां पर भी किसानों के सामने परेशानी खड़ी हो जाएगी। दरअसल राजस्थान में भारी संख्या में टिड्डी दलों के आ जाने के कारण वहां पर किसानों के फसलों की भारी बर्बादी हुई। हालांकि कीटनाशक दवाओं के छिड़काव के बाद समस्या पर काफी हद तक वहां काबू पा लिया गया। दोपहर के समय कालीन नगरी भदोही में आसमान में टिड्डी दलों को लोगों ने उड़ता देखा। जिससे खलबली मच गई। वैसे लोगों ने उसे पकडा भी जो काफी लंबे-लंबे थे। हालांकि बारिश के मौसम में टिड्डी वैसे दिखाई देते हैं। लेकिन इतनी संख्या में लोगों द्वारा कभी भी टिड्डियों को नहीं देखा गया था। अगर इनकी संख्या और बड़ी तो यह यहां के भी किसानों के लिए सिर दर्द बन जाएंगे। किसानों के फसलों को बर्बाद कर देंगे।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट