स्कुल से घर जाते समय तीन छात्राओं को ट्रक ने रौंदा, एक की मौके पर हुई मौत

उदी। थाना बढ़पुरा के उदी ग्राम में राजकीय बालिका इंटर कालेज से पढ़कर घर जा रही इंटरमीडिएट की तीन छात्राओं को अनियत्रित आ रहे ट्रक ने टक्कर मार दी। जिससे एक की मौके पर ही मौत हो गई जबकि दो सही-सलामत बच गईं। तीनों छात्राओं की साइकिलें ध्वस्त हो गईं। पुलिस व ग्रामीणों के सहयोग से ट्रक के नीचे दबी छात्रा को जैक लगाकर निकाला गया। ट्रक के चालक परिचालक मौके का फायदा उठाकर भाग गए। राजकीय बालिका इंटर कालेज उदी में पढ़ने वाली इंटर की छात्रा खुशबू पुत्री राजू सिंह चौहान निवासी ग्राम हविलिया अपने सहेलियों रागिनी निवासी ग्राम हविलिया व उपासना ग्राम नगला गौर के साथ विद्यालय की छुट्टी होने के बाद साइकिल से घर जा रहीं थी। तभी उदी मोड़ चौराहा से पूर्व  रोड पर सेल टैक्स आफिस के पास पीछे से आ रहे एक ट्रक के चालक ने लापरवाही से तीनों छात्राओं की साइकिल में टक्कर मार दी। ट्रक की टक्कर लगते ही उपासना व रागिनी साइकिल से अलग गिर गयीं। जबकि खुशबू चौहान तीनों साइकिलों समेत ट्रक के नीचे आ गई । सूचना मिलने पर उदी चौकी प्रभारी सतीश राठौर, एसआइ एसपी सिंह मौके पर पहुंचे। तब तक छात्रा की मौत हो चुकी थी।

अवरोधक व संकेतक न होने से होती हैं दुर्घटनाएं

राजकीय बालिका इंटर कालेज के अलावा उदी मोड़ पर कई विद्यालय हैं। जिनके छात्र-छात्राओं का इटावा ग्वालियर हाईवे पर आवागमन होता है। अति व्यस्त एवं भारी वाहनों के अत्यधिक चलन के कारण यह मार्ग काफी छोटा पड़ता है। इसके साथ-साथ इस मार्ग पर अवरोधक व संकेतक नहीं होने से आए दिन दुर्घटनाएं हो रहीं हैं। मार्ग पर जगह-जगह अतिक्रमण भी दुर्घटनाओं का कारण बन रहा है। लोगों ने कई बार मुख्य चौराहे पर अवरोधक व संकेतक लगवाए जाने की मांग की है। लोगों का कहना है कि नेपाल सीमा से मुंबई को जाने वाले उक्त मार्ग को नेशनल हाईवे का दर्जा काफी दिन पहले ही मिल चुका है।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट