आकाशीय बिजली की चपेट में आने से एक भैंस व भैंस के बच्चे की मौत
- Hindi Samaachar
- Jul 02, 2020
- 262 views
संवाददाता उत्कर्ष श्रीवास्तव सूरज
सुल्तानपुर, करौंदी कला / बीबीपुर ।। आकाशीय बिजली की चपेट में आने से भैंस की मौत सुल्तानपुर जिले के करौदीकला क्षेत्र के बीबीपुर तिवारी गांव में बीती रात तेज पानी के दौरान गिरी आकाशीय बिजली की चपेट में आने से एक गर्भिणी भैंस की मौत हो गई। इस संबंध में बताया गया कि राम सुंदर प्रजापति नामक व्यक्ति की भैंस घर के बाहर अन्य भैंसों के साथ बधी हुई थी।
उसी वक्त बारिश के दौरान गिरी आकाशीय की बिजली की चपेट में आने से भैंस व पड़वा की मौत हो गयी। बिजली गिरने की आवाज सून कर जब परिजन घर के बाहर आये तो बाहर का नजारा देखकर सन्न रह गये और शोक में डूब गये।
भैंस पालक ने अचानक घटी इस घटना पर स्थानीय प्रशासन का ध्यान आकृष्ट कराते हुए आर्थिक मदद की गुहार लगायी
रिपोर्टर