
सीएम योगी की गृह मंत्री तथा हरियाणा व दिल्ली राज्यों के मुख्यमंत्रीगण के साथ वीडियो काॅन्फ्रेंसिंग
- Hindi Samaachar
- Jul 02, 2020
- 371 views
लखनऊ ।। सीएम योगी की गृह मंत्री तथा हरियाणा व दिल्ली राज्यों के मुख्यमंत्रीगण के साथ वीडियो काॅन्फ्रेंसिंग कोविड-19 पर नियंत्रण व उपचार के सम्बन्ध में प्रधानमंत्री एवं केन्द्रीय गृह मंत्री के मार्गदर्शन का लाभ उ0प्र0 को मिला-सीएम योगी गृह मंत्री, भारत सरकार के मार्गदर्शन से एन0सी0आर0 क्षेत्र में कोरोना वायरस कोविड-19 के संक्रमण पर नियंत्रण में मदद मिलेगी-सीएम योगी कोरोना संक्रमण की चेन को तोड़ना तथा संक्रमित मरीजों की प्रत्येक दशा में जीवन रक्षा करना राज्य सरकार की प्राथमिकता-सीएम योगी मेरठ मण्डल के सभी 06 जनपदों की प्रत्येक ग्राम पंचायत एवं वाॅर्ड में कोविड-19 की स्क्रीनिंग का अभियान प्रारम्भ-सीएम योगी स्क्रीनिंग के लिए मेरठ मण्डल को 80 हजार किट्स उपलब्ध करायी गयीं, स्क्रीनिंग हेतु गठित टीम को प्रतिदिन 50 घरों की स्क्रीनिंग का लक्ष्य-सीएम योगी 05 जुलाई, 2020 से प्रदेश के प्रत्येक जनपद विशेषकर बड़े जनपदों में स्क्रीनिंग अभियान संचालित किया जाएगा-सीएम योगी स्क्रीनिंग अभियान के लिए प्रदेश में 01 लाख से अधिक टीम गठित कोविड-19 से संक्रमित अधिक से अधिक मरीजों की जीवन रक्षा हम सभी का लक्ष्य-गृह मंत्री अमित शाह एम्स की टेलीमेडिसिन व्यवस्था अपनाना उ0प्र0 व हरियाणा के लिए उपयोगी सिद्ध हो सकता संक्रमण पर नियंत्रण में ‘आरोग्य सेतु’ एप काफी मददगार, इसके व्यापक प्रसार का प्रयास किया जाना चाहिए बैठक को हरियाणा एवं दिल्ली के मुख्यमंत्री ने सम्बोधित किया बैठक में एन0सी0आर0 क्षेत्र में कोविड-19 पर नियंत्रण हेतु अपनाए जा सकने वाले उपायों के बारे में प्रस्तुतीकरण
ब्यूरो चीफ समीर श्रीवास्तव लखनऊ
रिपोर्टर