
अखिल भारतीय हिन्दी पत्रकार संघ ने की समाचार पत्रों को आर्थिक सहायता देने की मांग
- Hindi Samaachar
- Jul 09, 2020
- 739 views
मुंबई। राष्ट्रीय स्तर पर पत्रकारों के लिए संघर्षरत व राष्ट्रभाषा हिन्दी के प्रचार व प्रसार के लिए पंजीकृत संस्था अखिल भारतीय हिन्दी पत्रकार संघ ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, सूचना प्रसारण मंत्री प्रकाश जावड़ेकर, वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण और महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्वव ठाकरे को पत्र लिखकर मांग किया है कि समाचार पत्रों के प्रकाशन में सहयोग के लिए अनुदान दें।
उल्लेखनीय है कि देश में जारी लॉकडाउन की वजह से समाचार पत्रों के संचालन में परेशानी हो रही है। प्रकाशन में आ रही आर्थिक समस्याओं को दूर करने के लिए केंद व राज्य सरकारें साप्ताहिक, पाक्षिक, मासिक समाचार पत्रों को 1 से 5 लाख रुपए का आर्थिक अनुदान उपलब्ध करवाए। गौरतलब है कि लाॅकडाउन के कारण समाचार पत्र जगत आर्थिक तंगी से जूझ रहा है, ऐसे में केंद्र व राज्य सरकार पंजीकृत समाचार पत्रों को न्यूनतम 1से 5 लाख रुपए की आर्थिक सहायता देकर समाचार पत्रों के संचालन को सुचारू बनाने में अहम भूमिका निभाए, क्योंकि कोरोना सकंट को टालने के लिए देशभर में लॉकडाउन की स्थिति बनी हुई है, जिसका असर छोटे-बड़े सभी उद्योग धंधों पर देखने को मिल रहा है। ऐसे में लोकतंत्र का चौथा स्तम्भ कहे जानेवाली पत्रकारिता जगत को भी आर्थिक सहायता की आवश्यकता है। इसलिए सभी भाषीय दैनिक, सप्ताहिक, मासिक समाचार पत्र के उद्योगों को 1से 5 लाख रुपए की आर्थिक अनुदान दिया जाए, जिससे समाचार जगत का मनोबल बना रहे और भविष्य में पुनः वे अपने आप को स्थापित कर सके। इस आशय की मांग पत्रकार संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष अब्बास जे. घड़ियाली, राष्ट्रीय महासचिव राजकुमार सी. द्विवेदी, महाराष्ट्र अध्यक्ष दलपतसिंह यू.सेठिया, गुजरात अध्यक्ष अवधेश तिवारी, मध्यप्रदेश अध्यक्ष शक्ति सिंह चंदेल, उत्तर प्रदेश व उत्तराखंड अध्यक्ष आदि ने पत्र भेजकर किया है।
रिपोर्टर