कोरोना संकटकाल में प्रभाग अधिकारी व बीट निरीक्षक कर रहे पालिका का आर्थिक नुकसान

भिवंडी महानगर पालिका क्षेत्र में लगभग 200 अवैध इमारतों का निर्माण कार्य जारी।भिवंडी।। शहर में लगातार कोरोना संक्रमित मरीज़ों की संख्या बढ़ रही है। जिसे देखते हुए महानगर पालिका आयुक्त डाॅ. पंकज आशिया ने वायरस के दुष्प्रभाव रोकने के लिए अनेक उपाय योजना शुरू कर रखा है। वही पर संक्रमित व्यक्तियों के लिए एंबुलेंस ,अस्पताल, शव वाहिनी जैसे मूलभूत सुविधाएँ फ्री कर रखी हुई है.इसके साथ साथ डोर टू डोर जांच भी जारी है। कोरोना वायरस के कारण महानगर पालिका प्रशासन का आर्थिक इनकम पूरी तरह से ठप्प पड़ा हुआ है। टेक्स की वसूली भी पूरी तरह से बंद है। केन्द्र व राज्य सरकार से मिले अनुदान से पालिका प्रशासन विकास कार्यों पर विराम लगाकर हॉस्पिटल, कोरोना सेंटर, कोविड अस्पताल जैसे मूलभूत सुविधाऔ में पानी की तरह रुपया खर्च कर रही है।    इसके विपरित इस आर्थिक संकटकाल में टाऊन प्लानिंग विभाग से मिलने वाला इमारतों के बांधकाम परमीशन शुल्क का भी नुकसान प्रभाग अधिकारियों द्वारा किया जा रहा है। जिसके जिम्मेदार शहर विकास विभाग प्रमुख राजू वर्लीकर भी है। क्योंकि शहर में लाॅक डाउन व अन लाॅक डाउन के दरम्यान अवैध रुप से लगभग 200 इमारतें बनकर तैयार हो गयी तथा कुछ जगहों पर आज भी निर्माण कार्य जारी है।भिवंडी महानगर पालिका परिक्षेत्र अंर्तगत ठाणे मुंबई  कल्याण मालेगां मुंब्रा कुर्ला आदि शहरों से भुमाफिया आकर महानगर पालिका के प्रभाग अधिकारियों सहित स्थानीय नेताओं के सांठ गांठकर तीन से चार महीने में सात सात मंजिला अवैध इमारतें बनाने का धंधा काफी दिनों से खेला जा रहा है। जिसके कारण पालिका प्रशासन का टाउन प्लानिंग विभाग से मिलने वाला बांधकाम शुल्क करोड़ों रुपए प्रत्येक वर्ष नुकसान हो रहा है प्रभाग समिति क्रमांक एक में जनवरी से अभी तक लगभग 40 से 50 अवैध इमारतें का निर्माण कार्य हो चुका हैं तथा कुछ निर्माणाधीन  अवस्था में है, यहाँ के गुलजार नगर, नागांव, बाला कंपाउड, खडूपाडा, अवचित पाडा, कचेरीपाडा, नदीनाका आदि परिसर में आज भी दर्जनों अवैध इमारतों का बांधकाम जारी है।इसी तरह प्रभाग समिति क्रमांक दो के क्षेत्र अंर्तगत काप अली, गैबीनगर, पिराणी पाडा, रावजीनगर नबी बस्ती टेमघर  आदि क्षेत्रों में लगभग 30 से 35 अवैध इमारतें प्रभाग समिति क्रमांक तीन अंर्तगत शास्त्री नगर पदमानगर कामतघर  गायत्रीनगर भाग्य नगर अंजूर पाटा आदि परिसर में 25 से 30 अवैध इमारतें व प्रभाग समिति क्रमांक चार अंर्तगत गौरी पाडा रोशन बाग समरुबाग सोमानगर भंडारी कंपाउड नालापार आजमीनगर ईदगाह व दिवान शाह परिसर में 35 से 40 अवैध इमारतें तथा प्रभाग समिति क्रमांक पांच अंर्तगत निजामपुरा तीन बत्ती मंगलवार बाजार स्लैब कुभार वाडा मदारछिल्ला बाजार पेठ संगम पाडा कासार अली खड्क पाडा आदि परिसर में २५ से 30 अवैध इमारतों का निर्माण कार्य इसी वर्ष हुआ है। तथा कुछ जगहों पर निर्माण कार्य जारी है। शहर विकास विभाग प्रमुख राजू वरलीकर तथा उपायुक्त  अतिक्रमण  को इस बात की जानकारी होने के बाद भी प्रभाग अधिकारियों तथा बीट निरीक्षकों पर कार्रवाई नहीं किया गया। क्या इनके जानकारी में भू- माफियाऔ का साम्राज्य खड़ा है इस बात की चर्चा नागरिकों में व्याप्त है

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट