
भिवंडी में 134 बेड ऑक्सीजन युक्त डिडिकेटेंट कोव्हिड हेल्थ सेंटर का लोकार्पण
- महेंद्र कुमार (गुडडू), ब्यूरो चीफ भिवंडी
- Jul 11, 2020
- 620 views
भिवंडी।। भिवंडी शहर में लगातार बढ़ते कोरोना संक्रमण तथा समय पर ऑक्सीजन नहीं मिलने के कारण अनेक मौतें होने की घटना घटित हुई है। जिसको गंभीरता से लेते हुए भिवंडी मनपा आयुक्त डाॅ. पंकज आशिया ने कुछ ही दिनों में स्वं.परशुराम टावरे स्टेडियम में स्थित खुदावक्ष सभागृह को हॉस्पिटल में परिवर्तित कर शहर में पहला 134 बेड वाला ऑक्सीजन युक्त डीडीकेटेंट कोव्हिड हेल्थ सेंटर बनाया। जिसका लोकार्पण आज शुक्रवार महापौर प्रतिभा विलास पाटिल के शुभ हस्ते संपन्न हुआ। लोकार्पण के अवसर पर उपमहापौर इमरान खान,स्थायी समिति सभापति हलीम अंसारी, अतिरिक्त आयुक्त ओमप्रकाश दिवटे सहित भारी संख्या में नगरसेवक उपस्थित थे।
गौरतलब हो कि कोरोना संक्रमण के बढ़ते दुष्प्रभाव के कारण शहर के विभिन्न भागों में ऑक्सीजन युक्त हॉस्पिटल खोला जा रहा है। जिसे समय रहते हुए नागरिकों को इस वैश्विक महामारी से बचाया जा सकें. वही पर महापौर ने कहा कि सबसे पहले नागरिकों का जीवन बचाना पहला कर्तव्य है। इसके लिए पालिका प्रशासन पूरी तरह से समर्पित है।
रिपोर्टर