चकाई थाना क्षेत्र के बिंझा गांव में पेड़ में लटका युवक का शव बरामद

चकाई ।। बिंझा गांव में पेड़ से लटके एक युवक की शव चकाई पुलिस ने बरामद किया। प्राप्त जानकारी के अनुसार चकाई थाना क्षेत्र अंतर्गत गजही पंचायत के बिंझा गांव में पीपल के पेड़ में रस्सी के सहारे एक युवक ने आत्महत्या कर ली। जिसके बाद स्थानीय ग्रामीणों ने घटना की सूचना चकाई पुलिस को दी। जिस पर त्वरित कार्रवाई करते हुये चकाई पुलिस घटना स्थल पर पहुंच कर शव को कब्जे में लेकर मामले की छानबीन कर रही है। बताते चलें कि मृतक का अभी तक पहचान नहीं हो पाया वहीं इस संबंध में चकाई थाना अध्यक्ष राजीव कुमार ने बताया कि बिंझा गांव में पेड़ से लटकी एक अज्ञात युवक की शव बरामद की गई है। घटना प्रथम दृष्टया आत्महत्या का प्रतीत हो रहा है।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट