बरसात में चकरोड की हालत खराब,ग्रामीणों का आरोप नहीं सुन रहे नेताजी
- Hindi Samaachar
- Jul 12, 2020
- 148 views
सिकरारा, जौनपुर ll विकासखंड सिकरारा के बघौरा गांव में कच्चा रास्ता है जिससे हजारों लोगों का निरन्तर आवागमन जारी रहता है।वाहनों का दिन रात तांता लगा रहने के कारण बरसात में बड़े- बड़े गड्ढे बन गए हैं और उन गड्ढों में पानी भर जाने के कारण राहगीर कींचड़ में फस कर गिर जाते हैं और कई लोग चोटिल भी हो चुके हैं । ग्रामीणों का कहना है कि इसके बारे में कई बार क्षेत्र के विधायक सदर ,वर्तमान जिला पंचायत सदस्य व पूर्व जिला अध्यक्ष जिला पंचायत लालबहादुर यादव,चेयरमैन,जौनपुर जिले के वर्तमान सांसद डॉ श्याम सिंह यादव आदि लोगों से कई बार शिकायत करने के बाद भी कोई सुनवाई नहीं हुई।इस मामले को लेकर गांव के ही संजय निषाद ,साहबलाल निषाद,रवि निषाद,रामपाल प्रजापति ,वैभव प्रजापति,मुकेश प्रजापति आदि लोगों ने आरोप लगाया कि नेता जी केवल वोट लेने के लिए ही बरसाती मेंढक की तरह समय आने पर ही बाहर निकलते हैं फिर जीत जाने के बाद भूमिगत हो जाते हैं। गांव के लोगों की बात न सुनी जाने के कारण लोगों में नाराजगी है ।ग्रामवासियों ने कहा कि आगामी विधानसभा चुनाव में ऐसे स्वार्थी और बहुरूपिए नेताओं का चुनाव बहिष्कार तथा इन नेताओं के खिलाफ कलेक्ट्रेट में धरना प्रदर्शन करेंगे।
रिपोर्टर