सोशल डिस्टेंसिंग तथा लॉकडाउन के नियमों का पालन न करने वालों की अब खैर नहीं - सीओ शाहगंज
- Hindi Samaachar
- Jul 15, 2020
- 177 views
जौनपुर ।। शाहगंज के क्षेत्राधिकारी जितेंद्र दुबे सरकार के लॉक डाउन के नियमों तथा सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करवाने के लिए बेहद गंभीर हो गए हैं। अब लॉकडाउन के नियमों तथा सोशल डिस्टेंसिंग का पालन न करने वालों की खैर नहीं है। इसके लिए जितेंद्र दुबे ने उन लोगों को आगाह किया है जो इधर उधर बिना किसी कारण के अनावश्यक रूप से घूमते फिरते रहते हैं और सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां उड़ा रहे हैं अब ऐसे लोग अगर गश्त के दौरान कहीं मिले तो उनके ऊपर सख्त कार्रवाई होगी। दरअसल कोरोना वायरस का संक्रमण लगातार आसमान छूता जा रहा है और लोगों द्वारा लापरवाही करना कोरोना के संक्रमण को बढ़ाने में सबसे बड़ा कारण है। सीओ ने कहा यदि शाम 5:30 बजे के बाद कोई भी बिना मास्क लगाए मिला तो उससे ₹500 जुर्माना वसूला जाएगा। उन्होंने आम जनता को जागरूक करते हुए कहा कि इस समय पूरा विश्व कोरोना महामारी के दौर से गुजर रहा है यह बात किसी से छिपी नहीं है लेकिन फिर भी लोग सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं कर रहे हैं। जो लोग कोरोना वायरस को गंभीरता से नहीं ले रहे हैं ऐसे लोग अमेरिका जैसे महाशक्तिशाली महा शक्तियों से सीख ले कि जब ऐसे बड़े-बड़े विकसित देश कोरोना से पार नहीं पा रहे हैं तो अपना देश भारत विकासशील देश है यहां इतनी सुविधाएं जनसंख्या की दृष्टि से नहीं है अतः इसके लिए हमें जागरूक होने की आवश्यकता है जिससे कोरोना के संक्रमण से बचा जा सकता है। उन्होंने कहा की सार्वजनिक स्थानों पर मास्क लगाएं, कम से कम 2 गज की दूरी बनाए रखें, साबुन से हाथ धोयें, सैनिटाइजर का प्रयोग करें, जहां तक हो सार्वजनिक स्थानों पर जाने से बचें जब बहुत आवश्यक हो तभी घर से बाहर निकलें। बच्चों और बुजुर्गों का विशेष ध्यान रखें।
रिपोर्टर