कल्याण डोम्बिवली में अब 31 जुलाई तक हुआ लाकडाउन, आज मिले 427 मरीज

कल्याण ।। कल्याण डोम्बिवली महानगरपालिका में आज कुल 427 कोरोना संक्रमित मरीजो की पुष्टि की गई जिंसके साथ ही कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या 15,907 तक जा पहुची है इनमें 6131 मरीजो का उपचार चल रहा है तो वही 9530 मरीज डिस्चार्ज हो चुके है वही आज 6 लोगो की मौत हो गयी इस आंकड़े के बाद मरनेवालों की संख्या बढ़कर 246 हो गयी है ।

जिनमे कल्याण पूर्व में 95, कल्याण पश्चिम में 120, डोम्बिवली पूर्व में 112, डोम्बिवली पश्चिम में 69, मांडा टिटवाला में 15, मोहना में 14 तथा पिसवली में 2 मरीज पाये गए है।  

मनपा अंतर्गत कोरोना मरीजो की संख्या पर रोकथाम के लिए आयुक्त डॉ विजय सूर्यवंशी ने हॉट स्पॉट परिसर से 19 जुलाई को खत्म होनेवाले लाकडाउन को बढ़ाते हुए अब 31 जुलाई कर दिया है पूर्व की तरह 31 जुलाई शाम 5 बजे तक लाकडाउन जारी रहेगा जो भी इस आदेश की अवहेलना करता पाया गया उसपर कार्यवाई भी किये जाने की जानकारी आयुक्त ने दिया है ।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट