नेवढ़िया हत्याकांड : पांच दिन बाद भी मासूम के हत्यारे पुलिस के चंगुल से दूर, हत्या को ले रहस्य बरकरार

जल्द ही आरोपी होंगे सलाखों के पीछे - सिंह एसपी ग्रामीण

नेवढ़िया, जौनपुर ।। नेवढ़िया थाना अंतर्गत आदिपुर (बसीरपुर) गांव में 5 दिन पहले एक नाली में एक पांच वर्षीय बालिका का रहस्यमय परिस्थितियों में शव मिलने से पूरे क्षेत्र में सनसनी फैल गई थी जिसके मामले में एसपी ग्रामीण त्रिभुवन सिंह डाग स्क्वायड सहित मौके पर पहुंचे थे लेकिन खोजी कुत्ता भी हत्या के कारणों का खुलासा नहीं कर पाया था और उन्होंने मृत बालिका के असली कातिलों का जल्द ही खुलासा करके उनकी गिरफ्तारी करने के बारे में आश्वासन दिया था किंतु 5 दिन के बाद भी हत्या की वजह तथा कातिलों के बारे में पुलिस के हाथ अहम सुराग नहीं लगे।

मेडिकल रिपोर्ट में रेप की नही हुई पुष्टि - राय एसओ 

अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण त्रिभुवन सिंह ने बताया की पुलिस छानबीन लगातार करने में जुटी है परंतु अभी तक हत्यारों की कोई गिरफ्तारी नहीं हुई है। वही इस संदर्भ में और अधिक जानकारी के लिए थानाध्यक्ष संतोष राय से संपर्क किया गया तो उन्होंने बालिका के परिजनों द्वारा हत्या से पूर्व दुष्कर्म करने की आशंकाओं को खारिज करते हुए बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट में बालिका की मृत्यु के पहले रेप की पुष्टि नहीं की गई है, ना तो किसी अपहरण की बात सामने आई है तथा न ही कोई रंगदारी की बात सामने आई है तो अब सबसे बड़ा सवाल यही उठता है कि फिर मासूम की हत्या क्यो की गई पुलिस संदिग्ध हत्यारों की तलाश में दिन रात जुटी हुई है। गौरतलब हो कि 5 दिन पूर्व मदन गुप्ता के घर से सटी नाली में एक पांच वर्षीय बालिका का शव असामान्य परिस्थितियों में मिला था जिसकी पहचान राजनंदिनी (मुनक्की)पुत्री मदन गुप्ता के रूप में की गई थी। अभी तक हत्यारों की गिरफ्तारी और हत्या के कारणों का कोई खुलासा ना होने के कारण परिजनों में असंतोष तथा निराशा की भावना बनी हुई है।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट