प्रदेश में पिछले 24 घण्टे में पाए गए 2984 कोरोना पॉज़िटिव प्रदेश में 22452 एक्टिव केस

लखनऊ ।। अपर मुख्य सचिव नगर विकास मनोज कुमार और अपर मुख्य सचिव औद्योगिक विकास आलोक टण्डन ने बताया कि प्रदेश में पिछले 24 घण्टे में 2984 कोरोना पॉज़िटिव पाए गए प्रदेश में 22452 एक्टिव केस हैं प्रदेश में 39903 लोग उपचारित कर डिस्चार्ज किये गए हैं प्रदेश में अब तक कोरोना से 1387 लोगों की मौत हुई है कल 57068 सैम्पल टेस्ट किये गए प्रदेश में 17 लाख 62 हज़ार 416 सैम्पल टेस्ट हुए हैं आरोग्य सेतु एप से 4 लाख 15 हज़ार 890 लोगों को एलर्ट भेजा गया सीएम हेल्प से फोन किया गया है कोविड वैन के माध्यम से टेस्ट कराने का शासनादेश जारी किया गया है सोमवार तक रैपिड एन्टीजन टेस्ट की संख्या 1 लाख तक कि जाए सीएम मुख्य सचिव आर के तिवारी और अपर मुख्य सचिव स्वास्थ अमित मोहन प्रसाद को आज कानपुर नगर और झाँसी कल यानि रविवार को प्रयागराज और मिर्जापुर में स्थलीय समीक्षा करने को कहा है सीएम ने श्रमिकों, कामगारों और मज़दूरों को काम दिलाने के लिए प्रभावी क़दम उठाया जाए, रोजगार और सेवायोजन पोर्टल के लिए अलग से ज़िलों में टीम गठित की जाए शनिवार और रविवार को बंदी होगी वहीँ सफ़ाई अभियान चलाया जाएगा ।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट