
कोतवाली देहात थाने मे शांति कमेटी बैठक के नाम पर हुई खानापूरी।
- Hindi Samaachar
- Aug 18, 2018
- 78 views
कोतवाली देहात थाने मे शांति कमेटी बैठक के नाम पर हुई खानापूरी।
भदैया।
कोतवाली देहात थाने मे पीस कमेटी की बैठक मे खानापूरी ही नजर आई । थाने से जुड़े 93 गांवो मे से जानकारी न होने की वजह से केवल आधा दर्जन गांवो के लोग ही इस बैठक मे पहुंचे बाकी खानापूरी सिपाहियो ने चौराहे पर घूमने वाले युवको व कबाड़ चलाने वाली दूकाने से युवको को बुलाकर पूरा किया । ईद का त्यौहार संवेदनशील माना जाता है ऐसे मे इस मौके पर शांति कमेटी की बैठक मे महज खानापूरी करना स्थानीय पुलिस को भारी पड़ सकता है । क्योकि इस बैठक मे सभी गांव के लोगो की सहभागिता न होने से त्यौहार पर होने वाली समस्याऐ अधिकारियो तक नही पहुचती है । और उनका निराकरण न होने से वे नासूर बनकर बड़े विवाद को जन्म देती है ।
रिपोर्टर