ईद-उल-अजहा की नमाज अपने-अपने घरों में लोग करें अदा - हाफिज परवेज

भदोही ।। रुयते हेलाल कमेटी भदोही की बैठक रविवार को तकिया कल्लन शाह स्थित जामा मस्जिद में हुई। जिसमें लोगों से ईद-उल-फितर की तरह ही अपने-अपने घरों में ईद-उल-अजहा की नमाज अदा करने की अपील की गई।इस दौरान कमेटी के अध्यक्ष हाफिज हाजी परवेज आलम अंसारी ने कहाकिईद-उल-अजहा एक अगस्त को है। इस समय कोरोना का संक्रमण बड़े ही तेजी के साथ बढ़ रहा है। जिसको देखते हुए शासन ने लोगों को अपने-अपने घरों में नमाज अदा करने के लिए निर्देश जारी किए हैं। उन्होंने कहा कि ईद-उल-अजहा की नमाज ईद-उल-फितर की तरह ही लोग अपने-अपने घरों में अदा करेंगे। अपने-अपने घरों में लोग चाश्त की नमाज सुबह 7 बजे अदा करें। इस मौके पर हाफिज़ अशफ़ाक़ रब्बानी, हाफिज़ गुलाम मुस्तफा हबीबी, हाफिज़ फहद अत्तारी, हाफिज़ अली रज़ा, हाफिज़ शहनवाज़, हाजी जलील अहमद, हाजी अब्दुल हादी अंसारी, जमील अंसारी नेता, मंसूर अहमद आदि मौजूद रहे।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट