राज्य मंत्री गिरीश चंद्र यादव ने न्यूज़ चैनल कार्यालय का किया उद्घाटन

आज 27 जुलाई को न्यूज़ चैनल कार्यालय उद्घाटन कार्यक्रम के मुख्य अतिथि उत्तर प्रदेश के आवास एवं शहरी नियोजन राज्यमंत्री गिरीश चंद्र यादव ने खरका तिराहा थाना लाइन बाजार रोड जौनपुर स्थित हिंदी खबर न्यूज़ चैनल कार्यालय का उद्घाटन किया। उद्घाटन के इस कार्यक्रम में बीजेपी के प्रदेश प्रवक्ता मनीष शुक्ला ने विशिष्ट अतिथि तथा दिलीप राय बलवानी ( समाजसेवी)ने अतिथि के तौर पर शिरकत किया। हिंदी खबर न्यूज़ चैनल के विशेष संवाददाता देवेंद्र खरे ने उद्घाटन कार्यक्रम में पधारे हुए अतिथियों, आगंतुकों, राजनेताओं तथा तमाम गणमान्य नागरिकों के प्रति आभार प्रकट किया। इस अवसर पर पत्रकार समाज कल्याण समिति के जिला संगठन मंत्री रंजीत राय बलवानी , पत्रकार समिति के जिलाध्यक्ष स्वदेश कुमार सहित तमाम पत्रकार साथी मौजूद रहे।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट