नए उपविकास आयुक्त गोड्डा श्रीमती अंजली यादव ने पदभार ग्रहण किया।

रिपोर्ट-जितनारायण शर्मा

 बिहार ।। जिले के नए उप विकास आयुक्त  गोड्डा के रूप में श्रीमती अंजली यादव ने पदभार ग्रहण कर लिया । उन्होंने विकास भवन गोड्डा स्थित उप विकास आयुक्त के कार्यालय कक्ष में निवर्तमान उप विकास आयुक्त गोड्डा श्री सुनील कुमार से पदभार ग्रहण किया।

उप विकास आयुक्त गोड्डा  का पदभार ग्रहण करने के बाद श्रीमती अंजली यादव ने निवर्तमान उपविकास आयुक्त गोड्डा श्री सुनील कुमार के द्वारा जिले में किए गए विकास के कार्यों को आगे ले जाने की बात कही। उन्होंने कहा कि सरकार ने जो दायित्व उन्हें सौंपा है , उस पर खरा उतरने का प्रयास करेंगी। अपने कार्यकाल में जिले का बहुमुखी विकास करने का हरसंभव प्रयास करेंगी। उन्होंने कहा कि सरकार की योजनाओं को समाज के अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाने का प्रयास करूंगी। जिससे लोगों तक सुविधाएं पहुंच सके।

मौके पर जिला पंचायती राज पदाधिकारी श्रीमती जेसी विनीता केरकेट्टा , जिला शिक्षा पदाधिकारी गोड्डा श्री सच्चिदानंद द्विवेंदु तिग्गा , नीति आयोग के कोषांग प्रभारी श्री संतोष कुमार, डीआरडीए के कर्मी उपस्थित थे।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट