सिमुलतला उत्क्रमित उच्च विद्यालय हुआ उत्क्रमित माध्यमिक विद्यालय !

संवादाता मुकेश कुमार की रिपोर्ट  

सिमुलतला/संवादाता ।। सिमुलतला उत्तकर्मित उच्च विद्यालय में अब होगी इंटरमीडियट की पढ़ाई। स्त्र - 2020 - 2022  से 80 छात्र छात्राओं का नामांकन के लिये सीट आवंटन हो चुका है। इस संदर्भ में विद्यालय सूत्रों ने बताया कि जिला में  कुल 53 विद्यालय को इंटरमीडियट के लिये कोड आवंटन हुआ है जिसमें सिमुलतला उत्तकर्मित उच्च विद्यालय को 82089 कोड निर्गत किया गया है।  क्षेत्र के शिक्षा प्रेमियों में सिमुलतला में इंटरमीडियट की पढ़ाई होने की सुगबुगाहट मात्र से खुशी की लहर देखा गया। वहीं बुद्धिजीवियों का कहना है कि अब क्षेत्र के सुदूरवर्ती गांव बिराजपुर, नॉनतरा, लक्ष्मीपुर स्तपोखरा, बघबा तिलोंना, आदि के बच्चियां भी आसानी से इंटरमीडियट अपने घर से आकर क्लास कर सकती है।और उच्च शिक्षा की ओर अग्रसर हो सकेगी।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट