गोराखरी ग्राम में जलजमाव एवं कीचड़ की वजह से लोगों को काफी कठिनाइयों का करना पड़ रहा सामना

ब्यूरो चीफ देवेन्द्र कुमार की रिपोर्ट 

पटना ।। जिले के बिक्रम प्रखंड के गोराखरी ग्राम मे जलजमाव एवं कीचड़ की वजह से लोगों को काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है जल निकासी की व्यवस्था न होने के कारण यह समस्या स्थाई बन चुकी है जल निकासी न होने का कारण सड़कों पर अतिक्रमण और नाले की कमी बताई जाती है ग्रामीणों का कहना है कि छोटे से बड़े जनप्रतिनिधि का ध्यान नही है बल्कि जनप्रतिनिधि खुद भी इसी रास्ते से गुजरते हैं

पैदल लोगों को गुजरना मुश्किल ही नही नामुनकीम हो गया है बच्चें और महिलाओं को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है जलजमाव के कारण सड़के कई स्थानों पर पानी मे उखड़ने की कगार पर है जिसके कारण यदा कदा दुर्घटना से कई बाईक सवार जख्मी भी हो चुके हैं मगर छोटे से बड़े जनप्रतिनिधि मौन रहते हैं वाहनों से उड़े छिटे लोगों के कपड़े बरबाद कर देती है जिसके कारण चालक और यात्री के बीच नोक झोक भी देखी गई है ग्रामीण युवा कुंदन सिंह कहते हैं कि गांव मे नेताओं का बड़ा फौज है मगर ये लोग समस्या का निदान दूर मुद्दे को उठाते भी नही बड़े नेताओं के पास, आज 6 हजार से ज्यादा आबादी वालें यह गांव का स्थिति है कि बिक्रम बाजार जाने का एक मात्र रास्ता पर बारिश का पानी जमा हुआ है गांव की महिलाएं हाथ मे चपल तथा साड़ी को पकड़े बैतरणी को पार करने को मजबूर हैं

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट