एक जनपद एक उत्पाद के अन्तर्गत साक्षात्कार 30 एवं 31 जुलाई को

देवरिया ।। अपर सांख्यिकीय अधिकारी जिला उद्योग एवं उद्यम प्रोत्साहन केन्द्र जितेन्द्र कुमार गौतम ने बताया है कि उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा एक जनपद एक उत्पाद कार्यक्रम के अन्तर्गत प्रशिक्षण एवं टूलकिट योजनान्तर्गत जनपद में चिन्हित उत्पाद(सजावटी उत्पाद, कढाई-बुनाई सम्बन्धित उत्पाद एवं रेडीमेड गारमेन्ट) हेतु जिन अभ्यर्थियों द्वारा आन लाईन आवेदन पत्र वेबसाईट www.diupmsme.upsdc.gov.in  पर किये गये है, उनके साक्षात्कार की तिथि 30 जुलाई एवं 31 जुलाई को पूर्वान्ह् 11 बजे कार्यालय उपायुक्त उद्योग, जिला उद्योग एवं उद्यम प्रोत्साहन केन्द्र, देवरिया में उपायुक्त उद्योग की अध्यक्षता में आयोजित की गयी है। 

उन्होने बताया है कि जिन अभ्यर्थियों ने इस योजना के अन्तर्गत आन लाईन आवेदन किये है, साक्षात्कार हेतु अपने समस्त मूल प्रमाण पत्रों सहित निर्धारित तिथि, समय व स्थान पर साक्षात्कार हेतु भाग लें।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट