घाघरा नदी का जल स्तर बढने से बाधित है ड्रेजिंग कार्य

देवरिया ।। अधिशासी अभियंता बैराज यांत्रिक अनुरक्षण खण्ड वाराणसी टी0एन0 सिंह ने बताया है कि घाघरा नदी के दाये तट पर स्थित ग्राम विशुनपुर विन्टोलिया की कटान से सुरक्षा हेतु घाघरा नदी में ड्रेजिंग द्वारा चैनलाईजेशन की परियोजना गत 12 मई 2020 को स्वीकृत हुई है, जिस पर तत्काल कार्य प्रारम्भ करा दिया गया। परियोजना में एक्सकेवेशन का कार्य पूर्ण करा दिया गया है एवं ड्रेजिंग कार्य भी लगभग 1300 मीटर लम्बाई में पूर्ण करा दिया गया है, अवशेष ड्रेजिंग कार्य नदी का जल स्तर बढ जाने के कारण बाधित हो गया है। ड्रेजिंग का कार्य कार्यदायी फर्म मेसर्स जे0एस0 क्लीटेंग इन्दिरा नगर, लखनऊ द्वारा कराया जा रहा है। फर्म द्वारा कार्य कराने के लिये मुम्बई ड्रेजर हायर किया गया था, किन्ही कारणों से ड्रेजर मालिक द्वारा ड्रेजर वापस मंगा लिया गया, जिससे कार्य की विफलता का कोई संबंध नही है। सिंह ने बताया कि वर्तमान में घाघरा नदी का जलस्तर खतरे के निशान से ऊपर चल रहा है। जैसे ही जल स्तर कम होगा, कार्यदायी फर्म द्वारा दूसरा ड्रेजर लगाकर कार्य पूर्ण करा दिया जायेगा।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट