
एमएमआरडीए द्वारा वित्त पोषित सड़क का भूमि पुजन
- महेंद्र कुमार (गुडडू), ब्यूरो चीफ भिवंडी
- Jul 31, 2020
- 799 views
भिवंडी।। तालुका के रहनाल जिला परिषद गट के कोपर ग्राम पंचायत अंर्तगत श्री कोपरेश्वर मंदिर तालाब परिसर के सड़क व भूमिगत नाली बनाने के लिए MMRDA निधि अंर्तगत 30 लाख रुपये मंजूर किये गये है. जिसके निर्माणकार्य हेतु जिला परिषद महिला व बाल कल्याण समिति सभापति सपना भोईर के शुभ हस्ते आज भूमि पूजन संपन्न हुआ.इसके साथ ही जिला परिषद फंड के माध्यम से मंदिर परिसर में स्थापित हाई मास्ट लाइट का उद्घाटन भी किया गया ।
इस शुभ अवसर पर पंचायत समिति सदस्यता उज्वला राम भोईर, कोपर ग्राम पंचायत सरपंच रमेश पाटिल , ग्रामसेवक काशिनाथ माली ,राजेंद्र भोईर ,पूर्व सरपंच दिवे-केवणी राम भोईर ,सदस्य भरत पाटिल ,रुपेश घरत ,सौ.शीतल पाटिल, प्रविण पाटिल आदि लोग उपस्थित थें।
रिपोर्टर