ग्राहक सेवा केंद्र संचालक के साथ लूटपाट की घटना को अंजाम देने वाला अभियुक्त गिरफ्तार, मोटरसाइकिल व 41600 रुपया बरामद

जौनपुर ।। अशोक कुमार पुलिस अधीक्षक जौनपुर द्वारा जनपद में अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे सघन अभियानके तहत एएसपी ग्रामीण त्रिभुवन सिंह के कुशल निर्देशन तथा क्षेत्राधिकारी बदलापुर के कुशल पर्यवेक्षण में बदलापुर थाना अंतर्गत ग्राहक सेवा केंद्र संचालक रामकिशन बिंद के साथ हुई लूटपाट की घटना को अंजाम देने अभियुक्त प्रशांत यादव उर्फ मोनू यादव पुत्र अमर बहादुर यादव निवासी कुटिया पूराधनि थाना आसपुर देवसरा जनपद प्रतापगढ़ को गिरफ्तार कर लिया गया है इसके साथ-साथ मोनू यादव के द्वारा लूटे गए ₹41600तथा लूट की घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल की बरामदगी में बदलापुर पुलिस को कामयाबी हासिल हुई है। गौरतलब हो कि दिनांक 29/7 /2020 को ग्राहक सेवा केंद्र संचालक रामकिशन बिंद पुत्र श्री राम बिंद निवासी ग्राम लमहन थाना महाराजगंज जौनपुर की मोटरसाइकिल बजाज पल्सर UP 62 P7221 की डिक्की से₹83000 अज्ञात व्यक्तियों द्वारा हीरो होंडा (काली रंग) पर सवार थे उनके द्वारा लूट लिया गया। अभियुक्त के खिलाफ थाना बदलापुर में कई धाराओं में केस दर्ज है।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट