भिवंडी में डुप्लीकेट अमूल बटर बनाने वाले के खिलाफ मामला दर्ज 1,77,080 रुपये का माल भी बरामद
- महेंद्र कुमार (गुडडू), ब्यूरो चीफ भिवंडी
- Aug 12, 2020
- 1315 views
भिवंडी।। भिवंडी शहर में गुटखा माफिया सक्रिय होने के कारण शहर तथा ग्रामीण परिसर से आऐ दिन लाखों, करोड़ों रुपये के गुटखा जब्त किये जा रहे है। शहर में चल रहे अवैध गुटखा का काला कारोबार से शहर रहिवासियों के स्वास्थ्य से खिलवाड़ किया जा रहा है। आश्चर्य की बात है शहर तथा ग्रामीण परिसर में पान पट्टियां बंद होने के बावजूद सुपारी विक्रेता, होल सेल दुकानों द्वारा खुलेआम प्रतिबंधित गुटखा का काला कारोबार किया जा रहा है. जिसकी जानकारी स्थानीय शासन व प्रशासन को होते हुए भी कार्रवाई से वंचित रखा जाता रहा है।
वही पर दूसरी घटना सामने आयी है, जहां डुप्लीकेट अमूल बटर का कारोबार कई वर्षों से मिल्लतनगर में किया जा रहा था.जिसकी जानकारी अंधेरी स्थित कंपनी के सीनियर सेल्स आंफिसर को लगी. किन्तु भिवंडी के शासन व प्रशासन इस गोरख धंधे से पूरी तरह अनजान बनी रही।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार अमूल वटर कंपनी के सीनियर सेल्स आंफिसर दिपाशु जयंता कुमार ने निजामपुरा पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज करवाया कि मिल्लतनगर स्थित काफचितुफा बिल्डिंग के तल मंजिला शाप नंबर 01 के मालिक ताहिर इक्बाल अहमद शेख (42) कंपनी के डुप्लीकेट बाॅक्स व पैकिंग बनाकर शहर तथा आस - पास परिसर में डुप्लीकेट अमूल बटर बेचकर नागरिकों के स्वास्थ्य के साथ खिलवाड़ कर रहा है.जिसे निजामपुरा पुलिस ने संज्ञान में लेते हुए दुकान पर छापा मारकर 73 किलो अमूल बटर सहित कंपनी द्वारा पैकिंग में इस्तेमाल किये जाने वाले बाक्स व रॅपर का डुप्लीकेट सामग्री बरामद कर लिया. जिसकी बाजार कीमत 1,77,080 रुपये बताई जा रही है।
निजामपुरा पुलिस ने दुकान मालिक ताहिर इकबाल अहमद शेख के खिलाफ भादंवि कलम 273,482,483 सहित अन्न सुरक्षा व मानके कायदा कलम 51 प्रमाणे मामला दर्ज कर लिया हैं जिसकी जांच पुलिस उप निरीक्षक रविन्द्र पाटिल कर रहे है। किन्तु अभी तक आरोपी की गिरफ्तारी नहीं हो सकी है।
रिपोर्टर