राज्य में ग्राम पंचायत कर्मचारियों के न्यूनतम वेतन में पर्याप्त वृद्धि
- महेंद्र कुमार (गुडडू), ब्यूरो चीफ भिवंडी
- Aug 13, 2020
- 1653 views
भिवंडी।। ग्राम पंचायत कर्मचारियों के वेतन दर में संशोधन करते हुए उद्योग ,ऊर्जा व श्रम विभाग मंत्रालय ने 10 अगस्त 2020 को एक अधिसूचना जारी किया है। इस संशोधित वेतन दर को कुशल, अर्ध-कुशल तथा अकुशल वर्ग श्रेणियों के अनुसार अनुमोदित किया है।
परिमंडल 01 में कुशल श्रमिकों के लिए 14125 रुपये, अर्ध-कुशल के लिए 13420 रुपये व अकुशल श्रमिकों के लिए 13085 रुपये तथा परिमंडल 02 में कुशल श्रमिकों के लिए 13760 रुपये अर्ध - कुशल 13055 रुपये व अकुशल 12715 रुपये इसके साथ ही परिमंडल 03 अंर्तगत कुशल कर्मचारियों को 12665 रुपये, अर्ध-कुशल को 11960 रुपये और अकुशल को 11625 रुपये का वेतन स्वीकृत किया गया है.
इससे पहले, 28 मई 2019 को उद्योग, ऊर्जा व श्रम विभाग ने 11266 से 8092 रुपए तक बहुत कम न्यूनतम मजदूरी दर लागू किया था। न्यूनतम मजदूरी दर ग्राम पंचायत कर्मचारी यूनियन को स्वीकार्य नहीं था.इसलिए ग्राम पंचायत कर्मचारी यूनियन ने जून 2019 में ही इस फैसले पर सरकार के खिलाफ आपत्ति जताई थी।
जिसके कारण इसकी सुनवाई महाराष्ट्र राज्य न्यूनतम वेतन सलाहकार बोर्ड के दैनिक बैठक में 27 दिसंबर 2019 को रखा गया था.न्यूनतम वेतन सलाहकार बोर्ड की इस बैठक में कुशल श्रमिकों के लिए न्यूनतम वेतन 2000 रुपये तथा अर्ध-कुशल श्रमिकों के लिए 1500 रुपय रुपये बढ़ाने की सिफारिश किया गया। तदनुसार, श्रम आयुक्त ने इसे मंजूरी के लिए 5 मार्च, 2020 को उद्योग, ऊर्जा और श्रम विभाग के प्रमुख सचिवों केे पास भेज दिया था।
हालांकि कोरोना वायरस के कारण, संशोधित न्यूनतम मजदूरी के कार्यान्वयन में देरी होने के कारण ग्राम पंचायत कर्मचारी युनियन संघ के राज्यअध्यक्ष व राज्य सचिव गिरीश दाभाडकर, कार्याध्यक्ष काझी, विभाग अध्यक्ष विकास भोईर ने कामगार मंत्री दिलीप वलसे पाटिल तथा कामगार राज्यमंत्री बच्चू कडू, किमान वेतन सल्लागार समिति के अध्यक्ष रघुनाथ कुचिक के समक्ष दस्तावेज को पेश किया. जिसके कारण ग्राम पंचायत कर्मचारियों के संशोधित दर पर न्यूनतम वेतन लागू हो सका है.इस फैसले से ग्राम पंचायत कर्मचारियों में खुशी का माहौल है.भिवंडी तालुका अध्यक्ष दुर्वन पाटिल ,सचिव देवेंद्र काठे ,राज्य सदस्य तथा कल्याण तालुका अध्यक्ष अजय जाधव, जिल्हा अध्यक्ष दत्ता भोईर , सचिव शशिकांत ठाकरे,किशोर पाटील पनवेल तालुका अध्यक्ष सुरेश गायकर, सुनिल घरत आदि ने इस कार्य में विशेष सहकार्य किया है।
रिपोर्टर