प्रभाग समितियों के कार्यालय अधीक्षक बदली आदेश आयुक्त ने किया स्थगित

भिवंडी।। भिवंडी शहर महानगर ‌पालिका आयुक्त डाॅ. पंकज आशिया ने प्रभाग समितियों में कार्यालय अधीक्षक पद संभाल रहे चार प्रभाग अधीक्षकों की बदली का आदेश 12 अगस्त को जारी किया था। आदेश मिलने के बाद 13 अगस्त को कुछ प्रभाग अधीक्षकों ने अपना अपना पद भार भी संभाल लिया था। किन्तु मनपा आयुक्त ने 13 अगस्त के दोपहर बाद इस आदेश को स्थगित कर दिया है.जिसके कारण सभी प्रभाग अधीक्षक ने पुनः अपने अपने प्रभाग का कार्यभार संभाल लिये है।

बता दे कि 12 अगस्त को मनपा आयुक्त ने प्रभाग समिति क्रमांक 02,03,04 व 05 में कार्यालय अधीक्षक पद संभाल रहे सुनिल भोईर, सुदाम जाधव, शमीम अंसारी तथा सोमनाथ सोष्टे के एक दूसरे प्रभाग में आदला बदली का आदेश जारी किया था.किन्तु प्रभाग समिति क्रमांक 03 व प्रभाग समिति क्रमांक 05 के कार्यालय अधीक्षक के बदली में कुछ तुष्टि होने के कारण आयुक्त ने दोपहर बाद आदेश को स्थगित कर दिया है जिसके कारण प्रभाग समिति क्रमांक 02 के कार्यालय अधीक्षक पद पर सुनिल भोईर, प्रभाग समिति क्रमांक 03 के कार्यालय अधीक्षक सुदाम जाधव , प्रभाग समिति क्रमांक 04 के कार्यालय अधीक्षक शमीम अंसारी व प्रभाग समिति क्रमांक 05 के कार्यालय अधीक्षक पद पर सोम नाथ सोष्टे पुनः अपना अपना कार्यभार संभाल लिया है। 

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट