पडघा ग्राम अंर्तगत सरकारी जमीन पर अवैध कब्जा

◼  भाजपाई ग्राम पंचायत सदस्य सहित कुल 06 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज

◼ ग्राम पंचायत का सदस्य पद रद्द करने की मांग

भिवंडी।। भिवंडी तालुका के पडघा ग्राम पंचायत अंर्तगत सर्वे नंबर 101/ 01, सरकारी भू-खंड पर अतिक्रमण मामले में तीन ग्राम पंचायत सदस्यों सहित कुल 06 लोगो के खिलाफ पडघा पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज होने से राजनीति में हलचल पैदा हो गयी है।
         
बता दें कि पडघा ग्राम पंचायत अंर्तगत सर्वें नंबर 101 / 01 सरकारी भू - खंड है.इस भू-खंड पर अवैध रूप से अतिक्रमण कर चाली बनाने के प्रकरण में ग्राम पंचायत सदस्य आरज, राहुल सांवत, प्रणीता जगे तथा तीन अन्य के खिलाफ शासन ने पडघा पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज करवाया है।
  राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के पडघा अध्यक्ष रणजित सांलुखे ने राज्य के उप मुख्यमंत्री अजीत दादा पवार सहित जिला अधिकारी , जिला परिषद, भिवंडी प्रांत अधिकारी सहित तहसीलदार व पंचायत समिति के गट विकास अधिकारी को लिखित निवेदन पत्र देकर मांग किया है कि पडघा ग्राम पंचायत अंर्तगत सरकारी भू-खंड पर कब्जा करने वालों पर दंडात्मक कार्रवाई कर तत्काल उनके पद से बर्खास्त किया जाये। तथा इनको प्रोत्साहन देने वाले सरपंच पराग पाटोले ग्राम विकास अधिकारी अनिल दाडकर को निलंबित किया जायें। 
         
इसके साथ ही सांलुखे ने शासन पर गंभीर आरोप लगाया है कि उक्त सभी भाजपा के वरिष्ठ नेताओं का सरंक्षण प्राप्त होने के कारण अधिकारी कार्रवाई करने के लिए आना कानी कर रहे है। 
     
पडघा गांव पंचायत में सरकारी भू-खंड पर कब्जा करने के अनेक मामले उजागर हुए है. इस मामलो को विभिन्न पक्षों द्वारा बार बार शिकायतें की गयी है। किन्तु शासन ने अतिक्रमण करने वालो के खिलाफ आज तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं किया है.क्या शासन उक्त प्रकरण में कार्रवाई करेगा ?  इस प्रकार चर्चा नागरिकों में व्याप्त है।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट