कोन ग्राम पंचायत द्वारा गणेशोत्सव और विसर्जन की रुपरेखा तैयार
- महेंद्र कुमार (गुडडू), ब्यूरो चीफ भिवंडी
- Aug 15, 2020
- 332 views
भिवंडी।। भिवंडी शहर व कल्याण शहर के नजदीक बसा कोन गांव पंचायत द्वारा गणेशोत्सव और विसर्जन की रुपरेखा तैयार किया गया है.सरपंच डॉ.रुपाली अमोल कराले खुद डाॅक्टर होने के कारण कोरोना संकटकाल को देखते हुए विभिन्न प्रकार से उपाय योजना गाँव में शुरू कर रखा हुआ है तथा कुछ दिनों में आने वाले गणेशोत्सव व विसर्जन को देखते हुए नागरिकों को आह्वान किया है कि डेढ़ दिन या अधिक पांच दिनों की गणेश प्रतिमा स्थापित कर इस बार गणेशोत्सव सरल तरीके से नागरिक मनाएं। इसके साथ विसर्जन के समय घाटों पर भीड़ इकठ्ठा नहीं हो. इसके लिए ग्राम पंचायत स्तर पर अधिक विसर्जन घाटों का निर्माण करवाया गया है और केवल दो गणेश भक्त गणेश की मूर्तियों के साथ वहां जा सकेंगे। यह भी स्पष्ट किया गया है कि प्रत्येक वार्ड में ग्राम पंचायत कर्मचारियों की नियुक्ति किया गया है.भक्त या मंडल उन्हें भी भगवान गणेश की प्रतिमा को सौंप सकते है जिसके विसर्जन की पूरी जबाब दारी ग्राम पंचायत द्वारा किया जायेगा।
रिपोर्टर