राज्यमंत्री गिरीश चंद्र यादव व एसडीएम शाहगंज ने आईएएस टॉपर प्रतिभा वर्मा को किया सम्मानित

गैरवाह ,जौनपुर ।। उत्तर प्रदेश शासन के आवास एवं शहरी नियोजन विभाग के राज्यमंत्री गिरीश चंद्र यादव तथा शाहगंज तहसील के एसडीएम राजेश कुमार वर्मा ने  देश में जनपद जौनपुर के मस्तक को ऊंचा करने वाली तथा कीर्तिमान स्थापित कर परचम लहराने वाली आईएएस टॉपर प्रतिभा वर्मा को सम्मानित किया। प्रतिभा की इस सफलता पर राज्य मंत्री गिरीश चंद यादव ने बधाई तथा शुभकामना देते हुए कहा की प्रतिभा प्रतिभा वर्मा ने पूरे देश में अपने परिवार, अपने शिक्षकों तथा जनपद के गौरव को बढ़ाने का काम किया है हमें प्रतिभा वर्मा की इस प्रतिभा पर गर्व है। वही शाहगंज के उप जिलाधिकारी राजेश कुमार वर्मा ने कहा कि ऐसी प्रतिभावान , होनहार तथा परिश्रमी सख्सियत से मिलकर प्रसन्नता की अनुभूति हो रही है। उन्होंने बताया कि प्रतियोगिता के लिए तैयारी कर रहे छात्र- छात्राओं को प्रतिभा वर्मा से प्रेरणा लेकर आगे बढ़ना चाहिए। सुइथाकला के ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि तथा भाजपा नेता राकेश वर्मा ने भी प्रतिभा की इस सफलता पर प्रतिभा तथा उनके परिवार वालों को बधाई दिया और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। इस अवसर पर बेचन सिंह सहित तमाम गणमान्य लोगों का बधाई तथा शुभकामना देने के लिए तांता लगा रहा।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट