
साधन सहकारी समिति पर हो रही यूरिया की काला बाज़ारी
- देवराज मिश्र, ब्यूरो चीफ अयोध्या
- Aug 17, 2020
- 358 views
अमानीगंज, अयोध्या ।। साधन सहकारी समिति बोडेपुर विकास खण्ड अमानीगंज जनपद अयोध्या में यूरिया खाद की कमी बताकर सचिव द्वारा किसानों को २६६ रुपए के स्थान पर २८० रुपए प्रति बोरी यूरिया खाद की बिक्री की जा रही है । यूरिया की अधिक दाम पर की जा रही बिक्री की शिकायत जब एआर कोआपरेटिव से की गई तो उन्होंने कहा कि अभी हम बात करते हैं। कुछ देर बाद एआर ने दुबारा फोन कर बताया कि सचिव का फोन नही लग रहा । एआर को शिकायत मिलने पर जांच करनी चाहिए न कि फोन पर हिदायत देकर अनदेखी करनी चाहिए ।
जनपद में यूरिया की कमी के चलते किसान ठगी का शिकार हो रहे हैं । अमानीगंज विकास खण्ड मे यूरिया ३५० से ४०० रुपए प्रति बोरी दुकानदार बेच रहे हैं । प्रशासन सबकुछ जानते हुए भी मौन है ।
रिपोर्टर