मारपीट करने वालों पर हसनपुर थाने में प्राथमिकी दर्ज करने की मांग

समस्तीपुर से पंकज आनंद ब्यूरो के साथ रूपेश की रिपोर्ट

समस्तीपुर ।। जिला रोसड़ा अनुमंडल हसनपुर थाना क्षेत्र के सरहचिया गांव निवासी कैलाश कुमार सहनी ने हसनपुर थाना में आवेदन देते हुए प्राथमिकी दर्ज करने की मागकी है उन्होंने आवेदन में लिखा है दो भाई हूं मनोज कुमार उम्र 48 वर्ष मनोज साहनी का पुतहु पिंकी देवी आंगनवाड़ी सेविका है।मेरा भाई मनोज साहनी आंगनवाड़ी खोलने के लिए निवास वाली भूमि को मांगा परंतु देने से इनकार कर दिया तो दिनांक 25 /8/20को 11:00 बजे दिन में घर पर मनोज साहनी एवं उसका लड़का साजन कुमार उम्र 25 वर्ष बहू पिंकी देवी एवं मंजू देवी पति मनोज साहनी आए और गाली गलौज करने लगे मेरे द्वारा गाली देने से मना करने पर पत्नी निर्मला देवी पुत्र प्रियांशु कुमार को मारपीट करने लगे सभी लोग पुत्र के गले में रस्सी लगाकर जान मारने की नियत से खींचने लगे स्थानीय लोगों के आ जाने के कारण पुत्र की जान बची ।पुत्र के गर्दन पर अभी भी रस्सी का निशान है ।हसनपुर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में इलाज कराया इसके बाद हसनपुर थाने में आवेदन दिया है हसनपुर थाना से जानकारी मिली कैलाश साहनी द्वारा आवेदन प्राप्त हुआ है जांच उपरांत आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट