नीतीश कुमार ने जीतन राम मांझी को मुख्यमंत्री पद से हटाया दलितों के नाम पर गाली दी - विधायक विजय प्रकाश

जमुई से विजय कुमार की रिपोर्ट

जमुई ।। राजद नेता विधायक विजय प्रकाश ने जीतन राम मांझी चिराग पासवान पर बोलते हुए कोरोना काल में इंजीनियरिंग और मेडिकल की परीक्षा लिए जाने को लेकर सरकार पर गंभीर आरोप लगाएं। जमुई राजद प्रधान कार्यालय में विधायक विजय प्रकाश ने मीडिया से बात करते हुए कहा मांझी जी रोज नीतीश कुमार से समय मांगते हैं लेकिन उनको बात करने का समय नहीं मिल रहा है ये दुर्भाग्यपूर्ण है मांझी जी अच्छे व्यक्ति थे उनका तेजस्वी यादव बहुत सम्मान करते थे किस लोग हमें गए वहां मांझी जी उस व्यक्ति के पास गए हैं जो उन को मुख्यमंत्री पद से हटाने का काम किया था वह व्यक्ति दलितों के नाम पर इन को गाली देने का काम करते थे नीतीश कुमार जी आज वैसे व्यक्ति के पास गए हैं अब नीतीश जी जाने और मांझी जी जाने एक सवाल के जवाब में विजय प्रकाश ने कहा दुर्भाग्य है कि एनडीए के घटक दल एलजेपी हैं चिराग पासवान लोक जनशक्ति पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष हैं दो बार से जमुई के सांसद हैं उनका जब नितीश कुमार सम्मान नहीं कर रहे हैं चिराग को दरकिनार और दुत्कार ने का काम कर रहे हैं तो बचा क्या नीतीश कुमार के फितरत में ही धोखा है 13 करोड़ मतदाताओं को लात मार कर r.s.s. के गोद में जाकर बैठ गए तो चिराग पासवान के साथ दुर्व्यवहार कर रहे हैं तो कोई बड़ी बात नहीं कोरोना काल में बच्चों के इंजीनियरिंग और मेडिकल की परीक्षा लिए जाने के सवाल पर विजय प्रकाश ने सरकार पर गंभीर आरोप लगा दिए विजय प्रकाश ने कहा सरकार को रोना काल में बच्चों की जान जोखिम में डालकर इसलिए परीक्षा लेना चाहती है की चिन्हित लोगों को परीक्षा में पास करवाना चाहते हैं पहले से तय किए हुए हैं। 

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट