सपा के वरिष्ठ नेता हृदय नारायण प्रजापति ने पिछड़ा प्रकोष्ठ उत्तर प्रदेश के नवनिर्वाचित अध्यक्ष को दिया हार्दिक बधाई

भदोही ।। समाजवादी पार्टी द्वारा मा. डा० राजपाल कश्यप विधान परिषद सदस्य MLC को पिछड़ा वर्ग प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष बनाये जाने पर समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता श्री हृदय नारायण प्रजापति ने बहुत बहुत बधाई दी l

जनपद भदोही ग्रामसभा बसन्तापुर तीतराही में मा. डाo राजपाल कश्यप विधान परिषद सदस्य MLC को पिछड़ा वर्ग प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष बनाये जाने की खुशी में समाजवादी पार्टी पिछड़ा वर्ग प्रकोष्ठ के आमंत्रित सदस्य श्री हृदय नारायण ने  पिछड़ी जाति के लोगों से मिलते हुए और मिठाई खिलाते हुए बधाई दी तथा समाजवादी पार्टी की सरकार में हुए विकास कार्यों को गिनाया गया तथा 2022 के विधानसभा चुनाव में समाजवादी पार्टी की सरकार बनाने के लिए लोगो से अपील किया गया |

इस मौके पर मुख्य रूप से मनोज कन्नौजिया,मंजय कश्यप,संजय कश्यप,गजानन्द,सदानन्द,गीरजाशन्कर कश्यप,केशव प्रजापति, गुलाब, दीपक,धनंजय,राहुल,लालजी,शंकर,हन्सराज कश्यप,रमाशंकर प्रजापति, नीलेस,अजय कन्नौजिया,प्रभावती देवी कश्यप,सावित्री देवी,तारा देवी,उर्मीला देवी,ममता देवी अनीता देवी,पूनम देवी कश्यप एवं शशिधर कश्यप सहित काफी संख्या में लोग मौजूद रहे|

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट