पट्टीदारों ने किया पुस्तैनी जमीन पर कब्जा, पीडित ने लगाई न्याय की गुहार

भदोही ।। इस समय शासन और प्रशासन के लोग कोरोना से बचने और संक्रमण को रोकने लिए प्रयासरत है। वही जिले में जमीनी विवाद के मामले भी काफी संख्या में सामने आ रहे है। और लोग अपने हक की लडाई के लिए अधिकारियों और पुलिस के चक्कर लगाते दिख रहे है।

 भदोही जिले के कंसरायपुर में भी एक ऐसा ही मामला देखने को मिल रहा है जहां पर एक व्यक्ति ने जिलधिकारी को ज्ञापन देकर न्याय की गुहार लगाई है। और पट्टीदारों द्वारा उसकी पुस्तैनी जमीन को खाली कराने की मांग की है। मालूम हो कि कंसरायपुर निवासी कैलाशनाथ दूबे ने जिलाधिकारी को सौपे ज्ञापन में आरोप लगाया है कि अभी पुस्तैनी जमीन का बंटवारा नही हुआ है लेकिन फिर विपक्षी लोग जबरदस्ती कब्जा कर लिया है। मना करने पर मारने पीटने और बंटवारा का नाम न लेने की बात कहते है। बताया कि हम लोगों ने पक्की पैमाइस के लिए तहसील में आवेदन किया लेकिन विपक्षी लोग मानने को तैयार नही है। कहा कि विपक्षी लोग धमकी दाते है कि कुछ भी कर लो कुछ नही होगा। क्योकि वे राजस्व के अधिकारियों और कर्मचारियों को खरीद लेने की बात करते है। बताया कि विपक्षी लोग जान से मारने से धमकी भी देते है। पीडित ने जिलाधिकारी से मांग की है कि विपक्षी से जमीन बचाये या अपनी जान? पीडित कैलाशनाथ, उदयनाथ दूबे, अखिलेश और सुनील दुबे ने जिलाधिकारी से न्याय की गुहार लगाई है।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट