दो दिन बंद रहेगी रुदौली तहसील
- देवराज मिश्र, ब्यूरो चीफ अयोध्या
- Sep 03, 2020
- 272 views
रुदौली, अयोध्या ।। नायब तहसीलदार वीरेंद्र कुमार की बुधवार को कोरोना रिपोर्ट आने के बाद तहसील में हडकंप मच गया। नायब तहसीलदार के कोरोना संक्रमित होने से तहसील के सभी दफ्तरों व न्यायालयों को दो दिन बंद रखने का फैसला लिया गया है।
एसडीएम विपिन सिंह ने बताया कि मंगलवार को लेखपाल संघ अध्यक्ष सौरभ सिंह व बुधवार को नायब तहसीलदार की रिपोर्ट पॉजीटिव आई है। गुरुवार व शुक्रवार को तहसील बंद रहेगी। सैनिटाइज कर शनिवार को तहसील के दफ्तर खुलेंगे। एक सप्ताह के अंदर नायब तहसीलदार व लेखपाल से मिलने वाले वादकारियों, राजस्व कर्मियों व अधिवक्ताओं में भय नजर आ रहा है।
तहसीलदार दिग्विजय सिंह ने बताया कि जल्द ही तहसील परिसर में कैंप लगाकर सभी राजस्व कर्मियों व अधिवक्ताओं की जांच कराई जाएगी। उन्होंने सभी से जांच कराने की अपील की है।
रिपोर्टर