
एक और पोंजी कंपनी का हुआ भंडाफोड़, पांच लोगों के विरुद्ध धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज
- देवराज मिश्र, ब्यूरो चीफ अयोध्या
- Sep 03, 2020
- 517 views
अमानीगंज, अयोध्या ।। मथुरा की एक पोंजी कंपनी के विरुद्ध पीड़ित निवेशकों की तहरीर पर खंडासा थाने में 5 लोगों के विरुद्ध धोखाधड़ी सहित गंभीर आपराधिक धाराओं में मुकदमा पंजीकृत किया गया है।
खंडासा थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत कोटडीह निवासी विजय कुमार शुक्ला ने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अयोध्या को प्रार्थना पत्र देकर आरोप लगाया था कि वेन डिसटीब्यूशन कंपनी प्रा लि 408 मारुति प्लाजा संजय पैलेस चतुर्थ तल आगरा के जिला स्तरीय पर मोटर चंद्रपाल तिवारी पुत्र देवता प्रसाद तिवारी निवासी पुरे कोकलत तिवारी अछोरा थाना इनायतनगर एवं पवन कुमार पांडे निवासी ग्राम सराय धनेठी पुरे शिव वक्स पांडे थाना कुमारगंज द्वारा चंद्रपाल तिवारी की आईडी से जोड़ा गया था। इसके साथ ही मुझे पैसा जमा करने पर मात्र 20 माह में 2 गुना किए जाने का झांसा दिया गया था। उक्त लोगों द्वारा बताया गया था कि पैसा मेरी कंपनी ऑनलाइन पेमेंट करती है। साथ ही मेरी कंपनी कारपोरेट मंत्रालय में भी रजिस्टर्ड है। झांसे में आकर मेरे द्वारा पैसा जमा कर दिया गया था। कंपनी के मालिक राहुल शर्मा तथा राष्ट्रीय प्रमोटर विकास शर्मा निवासी 84 बलदेव पुरी कॉलोनी महोली रोड मथुरा तथा हेमंत यादव 104 सी शास्त्री नगर कृष्णा नगर मथुरा के निवासी हैं। धीरे-धीरे प्रति सप्ताह पैसा आने के बाद मेरा कंपनी के प्रति विश्वास बढ़ने पर अपने तथा पिताजी एवं पत्नी एवं बहन के नाम कुल 8 लाख 58 हजार रूपए नकद जमा किया गया इसी तरह कंपनी द्वारा जनपद से लगभग 15 करोड़ का निवेश किया गया। जिसमें मेरे अलावा हजारों लोगों ने पैसा निवेश किया गया था। निवेश किए जाने के बाद काफी दिनों तक खाते में पैसा आता रहा अचानक इंटरेस्ट आना बंद हो गया जिसके बाद मेरे द्वारा कंपनी के मालिक राहुल शर्मा, विकास शर्मा एवं हेमंत यादव हेमंत यादव कोहिनूर ओड़म नामक कंपनी नोएडा तथा फरीदाबाद में खोली इसके उपरांत तमाम लोगों का पैसा जमा करवाने केेे बाद कंपनी बंद कर भाग गए जब मेरेे द्वारा पैसे की मांग की गई तब उपरोक्तत लोगों द्वारा मुझे जान से मरवा डालने की धमकी तक दे डाली गई। खंडासा थानाध्यक्ष संतोष कुमार सिंह ने पीड़ित की तहरीर पर चंद्रपाल तिवारी, राहुल शर्मा, विकास शर्मा, हेमंत यादव एवं पवन कुमार पांडेेे के विरुद्ध धारा 419, 420 एवं 506 आईपीसी के तहत मुकदमाा दर्ज दर्ज कर लिया है।
रिपोर्टर