कर्ज वापस ना देने पर तीनों युवको ने मिलकर पीटा।
- महेंद्र कुमार (गुडडू), ब्यूरो चीफ भिवंडी
- Sep 05, 2020
- 360 views
भिवंडी।। आर्थिक तंगी के कारण लिये कर्ज वापस नहीं देने पर तीन युवको द्वारा मिलकर एक युवक की पीटाई करने का मामला नागांव के फातमा नगर में घटित हुआ है। इस घटना के बाद शांतिनगर पुलिस ने तीनों युवको के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।
मिली जानकारी के अनुसार फातमा नगर निवासी युनूस अब्बास अली शेख (32) आर्थिक तंगी से परेशान था.जिसके कारण बबलू से कर्ज लिया था। किन्तु लाॅक डाउन होने के कारण अभी वापस करने में असमर्थ था. इसी को मन में राग पाले बबलू ने युनूश को काम के बहाने फोनकर शाईन होटल पर बुलाया। बबलू के साथ नौशाद व अयूब नामक दो और युवक खड़े थे। युनूश ने बबलू से पूछा कि "क्या बात है, क्यू बुलाया मुझे ? बबलू से युनूश को दिये गये रुपए की मांग किया तो उसने अभी देने में असमर्थता जताई। जिससे नाराज होकर तीनों ने जमकर युनूश की धुनाई कर दिया। जिसमें युनूश गंभीर रुप से जख्मी हो गया है। जिसका उपचार IGM अस्पताल में चल रहा है.शांतिनगर पुलिस ने तीनों युवको के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। जिसकी जांच पुलिस हवलदार राजेन्द्र निकम कर रहे है।
रिपोर्टर