गांव का नाम आदर्श है पर विकास शून्य है ऐसा क्यों?

भदोही ।। भदोही जिले का एक ऐसा गांव जिसका नाम  आदर्श  ग्राम कौलापुर है।लेकिन केवल कागज व नाम से ही जाना जाता है।क्योंकि विकाश यहाँ से कोसो दूर है।क्योंकि आज भी यहां पर बिजली पानी आवास की असुविधा है।ग्राम प्रधान व सरकारी कर्मचारी के मिलीभगत की वजह से केवल कागज पर ही विकास दिखाई दे रहा है।गांव के विनोद मिश्रा दादा व अश्वनी चतुर्वेदी ने जब गांव के जन समस्या की आवाज उठाई तो लोगो ने दबाने का प्रयास किया।फिर भी उन लोगो ने जिलाधिकारी को भी लिखित निवेदन किया फिर भी कोई कार्यवाही नही हुई।आज भी यहां के  लोगो के पास शौचालय व आवास में हुए धांधली का खुला सबूत है।पर अधिकारी व कर्मचारी के मिलीभगत से जाँच नही हो पा रहा है।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट