भदोही पुलिस द्वारा 01 नफर अपचारी अभियुक्त समेत कुल13 अभियुक्त गिरफ्तार.

ज्ञानपुर, भदोही।। भदोही जिले में अपराध रोकथाम के अंतर्गत चलाए जा रहे अपराधियों की धरपकड़ अभियान के अंतर्गत जनपद के पुलिस अधीक्षक राम बदन सिंह के निर्देश पर विभिन्न थाना क्षेत्रों से 13 अभियुक्तों को गिरफ्तार कर जेल भेजने की कार्रवाई की गई।थाना सुरियावां क्षेत्र अन्तर्गत उ0नि0श्री शिवशंकर राय द्वारा एक नफर अपचारी  चोर अभियुक्त सचिन गौतम पुत्र राजेश गौतम निवासी बदलीपुर थाना सुरियावां जनपद भदोही को बदलीपुर रेलवे क्रासींग के पास से चोरी की 09 अदद साईकिल के साथ गिरफ्तार कर मु0अ0सं0 205/2020 धारा,411 भा0द0वि0 का  अभियोग पंजीकृत कर अभियुक्त का चालान मा0 न्यायालय किया गया।थाना ज्ञानपुर क्षेत्र अन्तर्गत उ0नि0श्री राजेश यादव द्वारा ग्राम चकमनी रायपुर से 02 नफर व उ0नि0श्री अरविन्द सिंह द्वारा ग्राम बीबीपुर से 04 नफर अभियुक्तों को शान्ति भंग के अंदेशा में अन्तर्गत धारा 151/107/116 सी0आर0पी0सी0 में गिरफ्तार कर मा0 न्यायालय भेजा गया । 

थाना भदोही क्षेत्र अन्तर्गत उ0नि0श्री राजेन्द्र प्रसाद सिंह द्वारा ग्राम काजीपुर से 01 नफर अभियुक्त को शान्ति भंग के अंदेशा में अन्तर्गत धारा 151/107/116 सी0आर0पी0सी0 में गिरफ्तार कर मा0 न्यायालय भेजा गया । 

थाना औराई  क्षेत्र अन्तर्गत उ0नि0श्री रामनरायण शुक्ला द्वारा ग्राम मुमरहां से 02 नफर अभियुक्तों को शान्ति भंग के अंदेशा में अन्तर्गत धारा 151/107/116 सी0आर0पी0सी0 में गिरफ्तार कर मा0 न्यायालय भेजा गया। थाना ऊंज क्षेत्र अन्तर्गत उ0नि0श्री हृदय नरायण सिंह द्वारा ग्राम रोही से 03नफर अभियुक्तों को शान्ति भंग के अंदेशा में अन्तर्गत धारा 151/107/116 सी0आर0पी0सी0 में गिरफ्तार कर मा0 न्यायालय भेजा गया।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट