
भिवंडी में गोदाम में भीषण आग। पांच गोदाम जलकर राख।
- महेंद्र कुमार (गुडडू), ब्यूरो चीफ भिवंडी
- Sep 12, 2020
- 491 views
भिवंडी।। भिवंडी के दापोडा ग्राम पंचायत अंर्तगत स्थित इंडियन कारपोरेशन गोदाम में भीषण आग लगने की घटना घटित हुई है। इस अग्रजनि में पांच गोदाम जलकर राख हुए है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार इंडियन कार्पोरेशन के इमारत क्रमांक 229 स्थित गोदाम क्रमांक 07 में सबसे पहले आग लगी.देखते देखते आग पूरे पांच गोदाम को अपने चपेट में ले लिया.इन गोदामों में रखा प्लास्टिक, कच्चा माल अन्य साहित्य पूरी तरह जलकर राख हो गये.आग लगने की घटना के जानकारी मिलने के बाद पहुँची भिवंडी अग्निशमन दल की दो गाडियां तथा स्थानीय पानी टैंकर के माध्यम से 2 घंटे के अथक प्रयास से आग पर काबू पाया. इस अग्रजनि में किसी प्रकार की जीव हानि नहीं हुई किन्तु करोड़ों रुपए का माल जलकर राख हो चुका है।
रिपोर्टर