
केंद्र की मोदी सरकार पुंजिपतियो के हाथों की कठपुतली
- अंकित पांडेय
- Aug 23, 2018
- 243 views
ज्ञानपुर । भदोही समाजवादी पार्टी लोहिया वाहिनी के पूर्व जिला महासचिव योगेश यादव ने कहा कि जब से केंद्र में मोदी सरकार आई है तभी से पूरे देश में अराजकता का माहौल है दलितों पिछड़ों को गौ तस्करी के नाम पर पीटा जा रहा है छुआछूत के नाम पर पीटा जा रहा है डायन कह कर पीटा जा रहा है खुलेआम दलित समाज को जिंदा जलाया जा रहा है और मोदी सरकार सब कुछ जानते हुए भी मूकदर्शक बनी हुई है कहा की दिल्ली में मोदी सरकार के नाक के नीचे संविधान की प्रतियां जलाई जाती है लेकिन पुलिस प्रशासन सब कुछ जानते हुए भी अनजान बनी रहती है संविधान जलाने वालों के खिलाफ कोई कार्यवाही नहीं की जाती है भाजपा सरकार तो कार्रवाई करती है सिर्फ महिलाओं के ऊपर चाहे वह बीएचयू हो चाहे लखनऊ में आंगनबाड़ी शिक्षामित्र की महिलाओं खुलेआम उनके पर लाठी बरसाई जाता है इलाहाबाद में तो हद हो गई दो छात्राओं को खुलेआम पुलिस प्रशासन के लोग लाठी-डंडों से पीटते हैं योगी सरकार उन पर कार्यवाही करना उचित नहीं समझती श्री यादव ने कहा कि केंद्र की मोदी सरकार राज्य की योगी सरकार में अघोषित आपातकाल जैसा हो गया है अब तो इन सरकारों में लोगों को अपनी बात कहने पर भी जन समस्याओं को उठाने पर भी फर्जी मुकदमा में फंसाया जा रहा है उन्होंने कहा कि इस सरकार की जितनी निंदा की जाए कम है अनौपचारिक वार्ता मे राम खेलावन मौर्य प्रदीप मौर्य सुनील महतो माताफल सरोज आंनद मौर्य शिवपूजन मौर्य सुरेश मौर्य पूर्व प्रमुख सुरियावां डा.विभूति मौर्य महेंद्र मौर्य ग्राम प्रधान चकिया चौथार राजेंद्र यादव बैजनाथ यादव धमेन्द्र यादव कटरा प्रभु नारायण यादव राकेश यादव राजेश यादव प्रकाश यादव जय प्रकाश यादव बुधिराम पाल असलम अंसारी सुभाष शिवलाल यादव विश्वकर्मा विनीत विश्वकर्मा कैलाश पाल देवमणि मौर्य बृजलाल मौर्य पंकज मौर्य आदि रहे
रिपोर्टर