पडघा में हुई हत्या का खुलासा, 24 घंटे के अंदर हत्या का आरोपी गिरफ्तार दोस्त ही निकला कातिल

भिवंडी।। भिवंडी ग्रामीण के पडघा पुलिस स्टेशन अंर्तगत हुई युवक की हत्या का खुलासा ठाणे ग्रामीण क्राइम ब्रांच ने मात्र 24 घंटे में करते हुए मुख्य आरोपी को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त कर लिया है। वही पर पुलिस ने आरोपी को भिवंडी न्यायालय में हाजिर किया.जहां न्यायालय ने 20 सितम्बर तक पुलिस हिरासत में भेज दिया।
   
मिली जानकारी के अनुसार पडघा परिसर स्थित मोहंडूल ग्राम पंचायत के कंरजोटी गांव निवासी आकाश नारायण शेलार (20) का शव शुक्रवार के दिन खाली पड़ी जमीन पर मिला था.जिसकी परिजनो ने हत्या किये जाने की शिकायत पडघा पुलिस स्टेशन में दर्ज करवाया था। पडघा पुलिस ने अज्ञात व्यक्ति पर हत्या का मामला दर्ज कर इस हत्या के कारणों की जांच स्थानीय पुलिस व ठाणे ग्रामीण क्रांईम ब्रांच कर रही थी.इसी दरम्यान पुलिस को मृतक आकाश शेलार के गले से सोने की चैन (एक तोला) व मोबाइल गायब गायब होने की जानकारी मिली.पुलिस ने सोने की चैन व मोबाइल लूटपाट कर हत्या किये जाने के आधार पर जांच शुरू किया.इसके साथ ही क्राइम ब्रांच ने मृतक के मोबाइल को सीडीआर जांच में लगाया था.जिसमें मृतक के मोबाइल का लोकेशन करंजोटी गांव के मयूर मोतीराम जाधव (20) के घर के पास मिला।
       
जांच कर रही ठाणे ग्रामीण क्राइम ब्रांच के एपीआय परशुराम लोंढे,पुलिस उपनिरीक्षक गणपत सुले, पुलिस हवलदार प्रकाश साईल,संतोष सुर्वे, प्रविण हबले, पुलिस नाईक.अमोल कदम,हनुमंत गायकर,सुहास सोनवणे आदि पुलिस दल ने शनिवार मध्य रात्रि में मयुर जाधव को हिरासत में लेकर इस हत्या के बारे में पूछताछ किया. तो मयूर ने हत्या करने की बात कबूल कर लिया.तथा पुलिस को बताया कि सोने की चैन व मोबाइल लूटने के उद्देश्य से आकाश को बुलाकर सिर पर डंडे से जोरदार प्रहार कर हत्या की है। तथा चैन व मोबाइल फ़ोन दोनों लेकर घटना स्थल से फरार हो गया.जांच कर रही पुलिस ने मयूर जाधव के घर से सोने की चैन व मोबाइल फोन बरामद कर लिया है। वही पर पडघा पुलिस के एपीआय पवम चौधरी को हत्यारे दोस्त मयूर जाधव को गिरफ्तार कर भिवंडी न्यायालय में हाजिर किया जहां न्यायालय ने आरोपी मयूर को 20 सितम्बर तक पुलिस हिरासत में भेज दिया।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट