नव नियुक्त थानाध्यक्ष ने ब्यापारियों के साथ बैठक की


सुरियावां ।। थाना प्रांगण में आज नव नियुक्त थानाध्यक्ष प्रदीप कुमार ने ब्यापारियों के साथ सुरक्षा के उद्देश्य से बैठक की। थानाध्यक्ष द्वारा आए हुए सभी लोगो से परिचय लिया और कहा कि सभी लोग सुरक्षा को लेकर और कोई समस्या हो तो सुझाव दे। अधिकांश लोगों से सीसीटीवी कैमरा के लगाने के बारे में कहा कि जो लोग लगवाए हो उसमे एक कैमरा दुकान के सामने बाहर भी लगावे। सराफ व्यवसायी के बारे में कहा कि यदि कई लोग एक साथ आभूषण खरीदने जाते है तो उनको सुरक्षा दी जाएगी। और कहा कि मेरा काम बेफजूल वाहन चेकिंग का नही है उच्च अधिकारियों की सूचना पर चेकिंग की जाएगी। हेलमेट व मास्क लगाकर लोग वाहन चलाए। सोसल डिस्टेंस से कार्य करे। कार्य करते समय यदि कोई परेशानी जो जायज होगी आप लोग सुझाव दे। कानून व्यवस्था से खिलवाड नही करने दिया जाएगा। नशेड़ी शराबी सड़क पर उपद्रव करते दिखे तो कड़ी कार्यवाही की जाएगी। उपस्थित ब्यापारिओ ने भी अपने सुझाव दिए। इस अवसर पर थानाध्यक्ष प्रदीप कुमार, ब्यापार मंडल अध्यक्ष शेषधर गुप्ता, पूर्व नगर अध्यक्ष नंदलाल गुप्ता, रमाकांत गुप्ता, डॉ चंद्रेश मौर्य, मूलचन्द साहू, अजय मोदनवाल, मनोज साहू, मनीष जायसवाल, जतन गुप्ता, अश्विनी साहू, विकास जायसवाल, रमा शंकर आदि के अलावा पत्रकार अशोक सिंह, राज कुमार सरोज, भोले राज पांडे, राज नारायण यादव, दिनेश यादव दादा, अमर सिंह,आशीष सिंह, भरत वर्मा आदि लोग उपस्थित रहे।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट