ब्राम्हण बेटियों पर गन्दा कॉमेंट करने वाले पर मुकदमा दर्ज
- अंकित पांडेय
- Aug 24, 2018
- 344 views
भदोही । राष्ट्रीय ब्राह्मण युवजन सभा संगठन भदोही के जिलाध्यक्ष पंडित अंबरीश तिवारी के नेतृत्व में ब्राह्मण बेटियों पर बिछिया गांव निवासी रोहित गौतम द्वारा फेसबुक पर आपत्तिजनक टिप्पणी करने के कारण आज दिनाक 24 अगस्त 20818 को विभिन्न धाराओ 294 ,504 में ऊंज थाने में मुकदमा दर्ज कराया गया और मांग की गई कि कड़ी से कड़ी सजा दी जाए जिससे दूसरे भी समाज के बहन बेटियों के ऊपर कोई ऐसी अभद्र टिप्पड़ी करने की हिम्मत न करे । ऊंज थाने के एसओ श्री राजेश पांडेय जी ने आश्वासन दिया है कि उक्त आरोपी की जल्द से जल्द गिरफ्तारी होगी प्रदर्शन में हरिकृष्ण तिवारी, राहुल तिवारी ,कमल तिवारी,प्रकाश तिवारी ,आदर्श तिवारी, शिवा ,नितेश ,अंकित सिंह, अक्षय ,राकेश तिवारी ,सौरव झा ,विवेक ओझा, बालकृष्ण तिवारी , आदि सैकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित रहे ।
रिपोर्टर