संस्था द्वारा सड़क सुरक्षा- जीवन रक्षा पर आधारित प्रश्नोत्तरी का हुआ भव्य आयोजन

कैमूर जिला सवांददाता रामजी गुप्ता की रिपोर्ट

कैमूर (भभुआ) ।। रामगढ़ प्रमुख सामाजिक संस्था एवं विशेष करके विद्यार्थियों में एक विशेष पहचान रखने वाली संस्था माँ कामाख्या ग्रामोत्थान न्यास द्वारा आज पुनः चाणक्या क्लासेज उपाध्यायसागर में एक कार्यक्रम आयोजित किया गया! 

सड़क सुरक्षा - जीवन रक्षा के संकल्प के साथ,क्षेत्रीय  जागरूकता के उद्देश्य से यह संस्था लगभग प्रति माह यह कार्यक्रम कराती रही है! 

सड़क सुरक्षा के प्रति विद्यार्थियों को जागरूक करने हेतु सड़क सुरक्षा प्रश्नोत्तरी का आयोजन किया गया! संस्था अध्यक्ष डॉ अमरनाथ उपाध्याय ने बताया कि इस प्रश्नोत्तरी में लगभग 50 प्रश्न थे, जो वैकल्पिक थे और चित्र के माध्यम से बच्चों में जानकारी दी गई ! परीक्षा संयोजक धर्मेंद्र शर्मा ने बताया कि लगभग 100 विद्यार्थियों ने भाग लिया था जिसमें बालक-बालिका दोनों थे यद्यपि बालिकाओं की संख्या अधिक रही! सड़क सुरक्षा के प्रति बच्चों में ज्यादा से ज्यादा जानकारी के लिए यह प्रतियोगिता आयोजित की जाती है! विशेष रूप से रोड सेफ्टी,ज़ेब्रा क्रॉसिंग, सिग्नल लाइट, आदि से संबंधित प्रश्न पूछे गए थे !परीक्षा के उपरांत प्रथम स्थान-मधुकुमारी, उपरी, द्वितीय स्थान- अनिकेत अहिवास, तृतीय स्थान-श्वेता कुमारी, उपाध्यासागर, चतुर्थ स्थान-खुशी चौबे, बिदामनचक, प्रीतिकुमारी,मधु कुमारी आदि को सफल घोषित किया गया!उपरोक्त स्थान प्राप्त करने वाले बच्चों को हेलमेट व नगद राशि देकर उत्साहवर्धन किया गया !अन्य सफल विद्यार्थियों में कापी-पेन आदि देकर उत्साहवर्धन किया गया!आज के इस कार्यक्रम में संस्था अध्यक्ष डा अमरनाथ उपाध्याय, कार्यक्रम संयोजक धर्मेन्द्र शर्मा जी, संतोष शर्मा सतीश शर्मा,प्रमोद उपाध्याय मंटू अहीरवार आदि उपस्थित थे.

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट