
तेज बारिस में कच्चा मकान गिरकर हुआ धराशाही मलवे से एक घायल
- एबी न्यूज, संवाददाता
- Sep 25, 2020
- 432 views
राजेश चौबे की रिपोर्ट
केराकत / जौनपुर
केराकत तहसील क्षेत्र के अलग अलग जगहों पर मूसलाधार बारिश के चलते ,कच्चा मकान गिरकर हुआ धराशाही हो गए।जहाँ मलवे मे दबकर घर गृहस्थी के सामान नष्ट हो गए वहीं मलवे मे दबकर एक बच्चा घायल हो गया।बताते चले कि सेनापुर ( बडनपुर ) गॉव में जीउत पुत्र धनई राम रोज की भांति खाना खाकर सो गए आधी रात को दीवाल गिरने की आहट हुई तो बगल में ही मक्के मकान में जा ही रहे थे कि कच्चा मकान गिरकर धराशाही हो गया ।
इसी क्रम में कनौरा गॉव व लेवरूवा में भी राकेश व गोविंदा पुत्र दुखी राम का भी कच्चा मकान गिरकर धराशाही हो गया मकान में तीन बकरिया व दो बकरिया सहित अनाज मलवे में दब गयी और मौके पर ही उनकी मृत्यु हो गयी उसी घर मे सो रहे राकेश कुमार को भी गंभीर चोट आई।इसी क्रम में तरियारी गांव में राजेश वर्मा का कच्चा मकान ढह जाने से जहाँ घर गृहस्थी का सामान दबकर नष्ट हो गया वहीं उसका लड़का दबकर घायल हो गया।घायल को पास के एक नीजी चिकित्सक के यहां इलाज कराया गया.। सूचना मिलने पर कई जगहों पर राजस्व की टीम नें मौके पर पहुचकर मौके का जायजा लिया।
रिपोर्टर