
भिवंडी मनपा प्रशासन की बड़ी लापरवाही उजागर.पटेल कंपाउड इमारत हादसे के फियादी बने कार्यालयीन अधिक्षक
- महेंद्र कुमार (गुडडू), ब्यूरो चीफ भिवंडी
- Sep 27, 2020
- 479 views
◾कार्यालय अधिक्षक को नही है फिर्यादी बनने का अधिकार
◾मनपा उपायुक्त बने तानाशाह. शासन के आऐ अधिकारियों का करते हैं बचाव ?
भिवंडी।। जीलानी बिल्डिंग हादसे में मनपा आयुक्त डाॅ.पंकज आशिया ( भा.प्र.से.) ने तानाशाही रवैया अपनाते हुए, नियम कायदा का उलंघन कर जहां दो अधिकारियों को तत्काल निलंबित कर दिया.वही पर उपायुक्त (अतिक्रमण) दीपक सांवत ने कार्यालयीन अधिक्षक को फियादी बनाकर इमारत के मालिक सय्यद अहमद जीलानी के खिलाफ नारपोली पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज करवाया। जिसकी चर्चा शहर में व्याप्त है।
महाराष्ट्र प्रादेशिक नगर रचना अधिनियम 1966 के कलम 142 नुसार अनाधिकृत व धोकादायक इमारतों पर फौजदारी के तहत मामला दर्ज करने के लिए परिपत्र जारी करने का अधिकार उपायुक्त ( अतिक्रमण) के पास सुरक्षित होता है। इस संबंध में 22 अक्टूबर 2016 को तत्काल मनपा आयुक्त योगेश म्हसे ( भा.प्र.से.) ने एक परिपत्र जारी कर उप अभियंता,कनिष्ठ अभियंता बांधकाम विभाग,कनिष्ठ अभियंता शहर विकास विभाग,बीट निरीक्षक को पदनिदेशित अधिकारी तथा बीट मुकादम व भुभाग लिपिक को सहायक पदनिर्देशित अधिकारी घोषित किया था। पदनिर्देशित अधिकारी व सहायक पर्देनिर्देशित कर्मचारी ही अनाधिकृत बांधकाम व धोकादायक इमारतों पर फौजदारी के तहत गुनाह दाखल करने के लिए अधिकार रखते है। किन्तु जीलानी बिल्डिंग हादसे में उपायुक्त (अतिक्रमण) दीपक सांवत ने कायदा का उल्लंघन करते हुए कार्यालयीन अधिक्षक को मोहरा बनाते हुए छुट्टी पर चल रही सहायक आयुक्त नुतन खाडे तथा प्रभारी चार्ज संभाल रहे प्रितम पाटिल का बचाव करते हुए कार्यालयीन अधिक्षक लक्ष्मण कोकणी को फियादी बनाकर नारपोली पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज करवाया है।
बतादें कि भिवंडी शहर महानगर पालिका के प्रभाग समिति क्रमांक 03 अंर्तगत कामतघर गांव, पटेल कंपाउड स्थित घर क्रमांक 69 जीलानी बिल्डिंग 21 सितम्बर तड़के 3:15 बजे के दरम्यान ताश के पत्तों के सामान भर भराकर गिर हो गयी थी.जिसके मलवे में दबकर 38 लोगों की मृत्यु तथा 25 लोग गंभीर रूप से जख्मी हुए थे। इस बिल्डिंग हादसे से अपना पल्ला झाड़ते हुए मनपा आयुक्त डाॅ.पंकज आशिया (भा.प्र.से.) ने पूर्व सहायक आयुक्त सुदाम जाधव व क्षेत्राधिकारी दूधनाथ को निलंबित कर दिया.तथा प्रभाग समिति के चार्ज संभाल रहे तत्काल प्रभारी सहायक आयुक्त प्रितम पाटिल व छुट्टी पर चल रही सहायक आयुक्त नुतन खाडे पर किसी प्रकार की कार्रवाई नहीं करते हुए बचाव कार्य करते हुए कार्यालयीन अधिक्षक को मोहरा बनाते हुए पुलिस स्टेशन में फियादी बनाकर बिल्डिंग मालिक के खिलाफ मामला दर्ज करवाया है।
मनपा सुत्रों द्वारा मिली जानकारी के अनुसार उपायुक्त (अतिक्रमण) दीपक सांवत ने लिखित रूप में लक्ष्मण कोकणी को बिल्डिंग के मालिक पर फौजदारी का मामला दर्ज करने के लिए किसी प्रकार के लिखित परिपत्र जारी नहीं किया है। किन्तु मनपा कर्मचारियों पर धाक जमाते हुए उन्हें तत्काल फौजदारी का मामला दर्ज करने के लिए निर्देश दिया था। इस संबंध में लक्ष्मण कोकणी से संपर्क करने पर कोकणी ने बताया कि उपायुक्त (अतिक्रमण) के कहने पर नारपोली पुलिस स्टेशन में फियाद दाखल किया गया है किन्तु उपायुक्त (अतिक्रमण) ने किसी प्रकार के लिखित परिपत्र जारी नहीं किया है। वही पर सहायक आयुक्त नुतन खाडे मेडम छुट्टी पर है सहायक आयुक्त पद की जिम्मेदारी प्रभारी प्रितम पाटिल को दिया गया है।
रिपोर्टर