NH - 2 पर नहीं थम रहा जाम का सिलसिला आमजनता परेशान

दुर्गावती( कैमूर) से संवाददाता धीरेंद्र कुमार सिंह रिपोर्ट

दुर्गावती ( कैमूर )  ।। राष्ट्रीय राजमार्ग फोरलेन सड़क पर डिडिखिली टोल प्लाजा से लेकर मोहनिया महाराणा प्रताप कॉलेज तक आए दिन भीषण जाम लगा रहता है जिससे आम जनमानस को आने जाने में काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। जाम का मुख्य कारण बालू की ओवरलोडिंग और छोटी बड़ी गाड़ियों को रॉन्ग साइड में घुसा कर सड़क को जाम कर दिया जाता है बता दें कि घंटों एंबुलेंस वाले मरीज को लेकर खड़े रहते हैं और वही एंबुलेंस में मरीज तड़पता नजर आता है जबकि स्थानीय शासन प्रशासन बखूबी जाम के हालात को देखते हुए भी नजरअंदाज कर रहे हैं जिससे दूरदराज के पर्यटकों एवं क्षेत्रीय जनमानस को काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है इस संबंध में एनएचआई विभाग के पदाधिकारी योगेश गढ़वाल से पूछे जाने पर बताया कि एनएचआई विभाग की टीम सड़क पर आए दिन जाम छुड़ाने में परेशान रहती है उसके बाद भी भीषण जाम सड़क पर कैसे लग जा रहा है इस पर शासन प्रशासन के लोग भी ध्यान नहीं देते हैं। जाम से आम आवाम कितनी कठिनाइयों का सामना करके राष्ट्रीय राजमार्ग से आना जाना पड़ता है। जाम के झाम में आए दिन बाइक दुर्घटना और छोटी बड़ी गाड़ियां एक दूसरे में सट कर चालकों एवं स्थानीय ग्रामीणों में तू तू मैं मैं सड़कों पर हाथापाई देखा जा रहा है।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट